बेतिया: जिले के सोआबाबू चौक पर बीजेपी का कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान का पुतला दहन कर जमकर नारेबाजी की. भाजपा के जिला अध्यक्ष दीपेंद्र सर्राफ ने कहा कि सिखों की पवित्र धर्मस्थल पाकिस्तान स्थित ननकाना साहिब गुरुद्वारा पर हुए हमले के विरोध में आज बीजेपी ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान का पुतला दहन किया है और गुरुद्वारा पर हुए हमले का बीजेपी घोर निंदा करती है.
'अल्पसंख्यकों में भय का माहौल'
पाकिस्तान में सिखों के पवित्र धर्मस्थल ननकाना साहिब के ऊपर पथराव की घटना से वहां के धार्मिक अल्पसंख्यकों में भय का माहौल है. सिखों का सबसे पवित्र धर्मस्थल ननकाना साहब जो गुरु नानक देव की जन्म स्थली है वहां पर बहुसंख्यक मुसलमानों ने भीड़ जुटाकर धार्मिक स्थल पर पथराव किया.
भाजपा कार्यकर्ताओं का कहना है कि पाकिस्तान में सिखों और अल्पसंख्यकों के ऊपर लगातार हमले किए जा रहे है, जिसको लेकर पाकिस्तान लगातार सुर्खियों में है. पुतला दहन के दौरान बीजेपी कार्यकर्ता आनंद सिंह, रवि कुमार, रिंकी गुप्ता, केशवराज, राजेश कुमार समेत कई बीजेपी कार्यकर्ता मौजूद रहे.