बेतिया: जिले के नरकटियागंज में जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती पर एनडीए कार्यकर्ताओं का सम्मान समारोह आयोजित किया गया. वाल्मीकिनगर लोकसभा सांसद द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में जिले के सभी एनडीए कार्यकर्ता सहित ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार पहुंचे.
इस मौके पर ग्रामीण विकास मंत्री ने कहा कि कर्पूरी के सपनों का बिहार बनाने में युवाओं की भूमिका अहम है. इसे पूरा करने में युवा सांसद सुनील कुमार की अहम भूमिका आज दिख रही है. बता दें कि सोमवार को जननायक कर्पूरी जयंती के अवसर पर वाल्मिकीनगर सांसद सुनील कुमार की देखरेख में कार्यकर्ता सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में सैकड़ों कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया.
ये भी पढ़ें:- जननायक मानते थे शिक्षा का मंदिर, आज बन गया खंडहर
कई कार्यकर्ताओं को किया गया सम्मानित
कार्यक्रम में लगभग एक हजार विभिन्न क्षेत्रों के कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया. इस अवसर पर विधायक पद्मश्री भागीरथी देवी, विनय बिहारी, सभापति राधेश्याम तिवारी, उपसभा पति रत्नेश सर्राफ उर्फ बब्लू सर्राफ समेत सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल रहे. ग्रामीण विकास मंत्री ने कहा कि कर्पूरी ठाकुर ने बिहार को एक नई दिशा दी. पूर्व मुख्यमंत्री स्व ठाकुर को अपना आदर्श मानने वाले वाल्मीकिनगर के दिवंगत सांसद बैद्यनाथ प्रसाद महतो उनके सबसे बड़े अनुयायी रहे.