बेतिया: नरकटियागंज राजनीतिक घराना की सदस्य सावित्री वर्मा का निधन हो गया है. वो आजीवन बिहार और बीआरए बिहार विश्वविद्यालय की सीनेट सदस्य रहीं. नरकटियागंज स्थित बीआरए बीयू की अंगीभूत कॉलेज टीपी वर्मा की संस्थापक सदस्य भी रहीं. तारकेश्वर प्रसाद वर्मा डिग्री कॉलेज का सावित्री पुस्तकालय उन्हीं के नाम पर है.
इसे भी पढ़ेंः डैमेज कंट्रोल में लगे तेज प्रताप, शहाबुद्दीन के घर पहुंचकर ओसामा की लालू से करायी बा
कन्याओं के विवाह में सहयोग
शिकारपुर क्षेत्र की कन्याओं के विवाह में सावित्री वर्मा सहयोग करती रहीं. उनकी छोटी बहू रश्मि वर्मा वर्तमान विधानसभा की सदस्य हैं. उनके ज्येष्ठ पुत्र आशीष वर्मा 'मधु बाबू' पैक्स अध्यक्ष हैं. उनके कनिष्ठ पुत्र क्षेत्रीय राजनीति के नक्षत्र आलोक वर्मा 'ओम बाबू' के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है. उनके ज्येष्ठ सिंहेश्वर प्रसाद वर्मा के पुत्र विनय वर्मा विगत विधानसभा के सदस्य रहे.
कुछ समय से थीं बीमार
सावित्री वर्मा ने समाज की कई बेटियों का विवाह किया और विवाह में सहयोग किया. जिसकी वजह से शिकारपुर क्षेत्र में सावित्री वर्मा की छवि उदार महिला के रूप में रही. पटना के शिकारपुर हाउस में उन्होंने अंतिम सांस ली. सावित्री वर्मा कुछ समय से बीमार थीं. उनके निधन से शिकारपुर राजनीति घराना और शिकारपुर से जुड़े लोग शोकाकुल हैं.
सावित्री वर्मा के निधन को शिक्षा और समाजसेवा से जुड़े लोगों ने सामाजिक क्षति बताया है. आजीवन सीनेटर सदस्य सावित्री वर्मा का निधन होने से महाविद्यालय परिवार और क्षेत्र में शोक की लहर छा गई है. क्षेत्र के सभी लोगों ने उन्हें भावभीनी श्रंद्धाजलि दी.