पश्चिम चंपारण (बगहा): बिहार के पश्चिम चंपारण जिले के बगहा (Bagaha) में बिहार पुलिस एसोसिएशन का चुनाव (Bihar Police Association election) शनिवार को शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हो गया है. अध्यक्ष और उपाध्यक्ष सहित सभी पदों के लिए हुए चुनाव में सभी प्रत्याशी निर्विरोध चुने गए हैं. इस बात की जानकारी देते हुए चुनाव प्रभारी ने बताया कि परिणामों की घोषणा करते हुए खुशी हो रही कि सभी उम्मीदवार निर्विरोध चुने गए और चुनाव शांतिपूर्ण रहा.
यह भी पढ़ें - नवादा में बिहार पुलिस मेंस एसोसिएशन के चुनाव के दौरान दो गुटों में मारपीट, एक सिपाही घायल
बिहार पुलिस एसोसिएशन शाखा पश्चिमी चंपारण अंतर्गत बगहा शाखा के पदाधिकारियों का चुनाव सम्पन्न हुआ. चुनाव को लेकर पुलिस लाइन बगहा में दिन भर गहमागहमी का माहौल देखने को मिला. अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, कोशाध्यक्ष और संयुक्त सचिव के पदों के लिए हुए चुनाव में सर्वसम्मति से सभी उम्मीदवारों को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया.
बता दें कि विभिन्न पदों के लिए शनिवार को नामांकन दाखिल करना था और रविवार को परिणाम घोषित किया जाना था. लेकिन उक्त सभी पदों के लिए किसी अन्य उम्मीदवार ने नामांकन दाखिल नहीं किया, लिहाजा सभी उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित किये गए.
मुख्य चुनाव पदाधिकारी सह क्षेत्रीय मंत्री समरजीत पासवान ने बताया कि बिहार पुलिस एसोसिएशन के बगहा शाखा के लिए विभिन्न पदों पर आयोजित चुनाव में अध्यक्ष पद पर पुलिस निरीक्षक अभिनंदन कुमार सिंह को निर्विरोध निर्वाचित किया गया है.
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उपाध्यक्ष पद पर पु.स.अ.नि अमरेंद्र कुमार, सचिव पद के लिए पु.स.अ.नि शशिकांत यादव, कोषाध्यक्ष पद के लिए पु.अ.नि विनय मिश्र और संयुक्त सचिव पद के लिए पु.स.अ.नि सुबोध कुमार-2 को निर्विरोध निर्वाचित किया गया है.
बता दें कि निर्विरोध निर्वाचित पदाधिकारियों ने एक दूसरे को पुष्प की माला पहनाकर स्वागत किया और उन्हें बधाइयां दी. साथ ही मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने भी सभी चयनित पदाधिकारियों का अभिवादन किया.
वहीं, मुख्य चुनाव पदाधिकारी ने सभी निर्वाचित पदाधिकारियों को प्रमाण पत्र देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. उन्होंने कहा कि अपने पदों पर रहते हुए कर्तव्यनिष्ठ होकर अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करना इनका कर्तव्य है.
यह भी पढ़ें - लखीसराय: बढ़ते कोरोना मामलों के चलते अधिवक्ता संगठन का चुनाव कैंसिल