ETV Bharat / state

बेतिया: चार निकायों में बनी शहर की सरकार, पहले चरण की मतगणना संपन्न - Narkatiaganj Municipal Council

बेतिया की चार नगर निकाय चुनाव के परिणाम आ चुके हैं. यहां सभी पदों के लिए मतगणना संपन्न हो चुकी है. चनपटिया, नरकटियागंज, बगहा और रामनगर में हुए निकाय चुनाव का मतगणना बेतिया बाजार समिति ग्राउंड में समाप्त हुआ.

बेतिया में पहले चरण के निकाय चुनाव की मतगणना समाप्त
बेतिया में पहले चरण के निकाय चुनाव की मतगणना समाप्त
author img

By

Published : Dec 20, 2022, 4:02 PM IST

पश्चिमी चंपारण : बिहार के बेतिया में पहले चरण के निकाय चुनाव की मतगणना समाप्त (Municipal Council Counting end in Bettiah ) हो गई है. जिले की चार सीटों पर शहर सरकार बन गई है. जीतने वाले प्रत्याशियों और उनके समर्थकों में खुशी की लहर है. बेतिया के बाजार समिति ग्राउंड में पूरी सुरक्षा के साथ मतदान संपन्न हुआ.

ये भी पढ़ें- BJP सांसद अजय निषाद की पत्नी को धूल चटाकर बोली ज्योतना- 'जिसके सिर पर ऊपर वाले का हाथ हो..'


चनपटिया नगर पंचायत (Chanpatia Nagar Panchayat ) में रजनी देवी चेयरमैन बनीं हैं. तो वहीं उप चेयरमैन का ताज सुनील कुमार को मिला है. नरकटियागंज नगर परिषद (Narkatiaganj Municipal Council) में उप चेयरमैन पूनम देवी बनीं हैं. प्रथम चरण का मतदान और मतगणना शांतिपूर्ण सम्पन्न हुआ है. निर्वाचित पदाधिकारी अनिल कुमार ने बताया किस जिला में चार नगर निकायों में मतदान से लेकर मतगणना तक शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ है.


बता दें की बेतिया बजार समिति में नगर निकाय चुनाव की गिनती हुई. बगहा नगर परिषद के लिए कुल 14 टेबल बनाये गये थे. नरकटियागंज के लिए 10 टेबल, रामनगर के लिए 10 टेबल, चनपटिया के लिए 05 टेबल बनाये गये थे. कुल तीन राउंड में गिनती संपन्न हुई. निर्वाचित पदाधिकारी अनिल कुमार और बेतिया एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा काउंटिंग हॉल में मौजूद रहे.



"बेतिया में निकाय चुनाव के पहले चरण के चुनाव की प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढंक से संपन्न की जा चुकी है. सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू हुई. दोपहर तक सभी नतीजे सामने आ गए. कुछ औपचारिकताएं अभी बाकीं है. सभी उम्मीदवार और विजेता रिजल्ट से संतुष्ट हैं."- अनिल कुमार, निर्वाचित पदाधिकारी

पश्चिमी चंपारण : बिहार के बेतिया में पहले चरण के निकाय चुनाव की मतगणना समाप्त (Municipal Council Counting end in Bettiah ) हो गई है. जिले की चार सीटों पर शहर सरकार बन गई है. जीतने वाले प्रत्याशियों और उनके समर्थकों में खुशी की लहर है. बेतिया के बाजार समिति ग्राउंड में पूरी सुरक्षा के साथ मतदान संपन्न हुआ.

ये भी पढ़ें- BJP सांसद अजय निषाद की पत्नी को धूल चटाकर बोली ज्योतना- 'जिसके सिर पर ऊपर वाले का हाथ हो..'


चनपटिया नगर पंचायत (Chanpatia Nagar Panchayat ) में रजनी देवी चेयरमैन बनीं हैं. तो वहीं उप चेयरमैन का ताज सुनील कुमार को मिला है. नरकटियागंज नगर परिषद (Narkatiaganj Municipal Council) में उप चेयरमैन पूनम देवी बनीं हैं. प्रथम चरण का मतदान और मतगणना शांतिपूर्ण सम्पन्न हुआ है. निर्वाचित पदाधिकारी अनिल कुमार ने बताया किस जिला में चार नगर निकायों में मतदान से लेकर मतगणना तक शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ है.


बता दें की बेतिया बजार समिति में नगर निकाय चुनाव की गिनती हुई. बगहा नगर परिषद के लिए कुल 14 टेबल बनाये गये थे. नरकटियागंज के लिए 10 टेबल, रामनगर के लिए 10 टेबल, चनपटिया के लिए 05 टेबल बनाये गये थे. कुल तीन राउंड में गिनती संपन्न हुई. निर्वाचित पदाधिकारी अनिल कुमार और बेतिया एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा काउंटिंग हॉल में मौजूद रहे.



"बेतिया में निकाय चुनाव के पहले चरण के चुनाव की प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढंक से संपन्न की जा चुकी है. सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू हुई. दोपहर तक सभी नतीजे सामने आ गए. कुछ औपचारिकताएं अभी बाकीं है. सभी उम्मीदवार और विजेता रिजल्ट से संतुष्ट हैं."- अनिल कुमार, निर्वाचित पदाधिकारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.