बेतिया: सीएम नीतीश कुमार चनपटिया के बाजार समिति में काम करने वाले कामगारों से मिलेंगे और उनका हौसला अफजाई करेंगे. हालांकि, सीएम के कार्यक्रम की आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है. लेकिन तैयारी युद्ध स्तर पर की जा रही है. पूरे परिसर की रंगाई पुताई की जा रही है, तो वहीं हेलीपैड का निर्माण भी किया जा रहा है.
सीएम नीतीश कुमार के आगमन को लेकर जदयू कार्यकर्ताओं में भी उत्साह है. जदयू के विधानसभा प्रभारी अशोक कुमार ओझा ने बताया कि सीएम ने जिस तरह से कोरोना काल में प्रवासी मजदूरों को रोजगार देने का काम किया है. वह अपने आप में मिसाल है.
वहीं, उन्होंने बताया कि सीएम इस बार भी फिर से जिले को कई बड़ा उपहार देंगे. बता दें कि सीएम नीतीश कुमार ने कोविड के दौरान कहा था कि जो भी कामगर दूसरे प्रदेशों में काम करते हैं और कोविड के दौरान अपने प्रदेश में आए हैं. उन्हें यहीं पर रोजगार मिलेगा. इसका जीता जागता नमूना पश्चिमी चंपारण जिला है. लगभग 400 मजदूरों को रोजगार मिला है, जो आज अपने घर पर ही रह कर अच्छी कमाई कर रहे हैं.
'कामगरों का हौसला अफजाई करेंगे सीएम नीतीश'
कोरोना काल में आपदा को अवसर में बदलकर बाहर से आने वाले कामगरों का हौसला अफजाई करने के लिए सीएम नीतीश कुमार चनपटिया के बाजार समिति पहुंचने वाले हैं. जिसकी तैयारी में प्रशासन युद्ध स्तर पर जुट गई है. डीएम कुंदन कुमार खुद तैयारियों का जायजा ले रहे हैं. लॉकडाउन में दूसरे राज्यों से अपने घर पहुंचने वाले मजदूरों को प्रशासन का सहयोग मिला, जिसका नतीजा है कि बेतिया में बना कपड़ा लद्दाख के साथ-साथ देश के कई हिस्सों में जा रहा है. वहीं, कतर से भी कपड़ों की डिमांड आई है. लगभग 400 मजदूरों को रोजगार मिला है.