पश्चिमी चंपारणः बेतिया एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा ने साठी थाने का औचक निरीक्षण (Bettiah SP Upendranath Verma Inspected Sathi Police Station) किया. बुधवार को निरीक्षण के दौरान उन्होनें थाना का अपराध रजिस्टर, मालखाना, कार्यालय व्यवस्था, शिकायत रजिस्टर की सघनता से जांच पड़ताल की. इस दौरान उन्होंने मौके पर उपस्थित पुलिसकर्मियों से अभिलेखों के संबंध में भी पूछताछ किया और सही रख-रखाव के लिए कई दिशा निर्देश भी दिया.
पढ़ें- एसपी ने किया देव थाना का निरीक्षण, कहा- जिस इलाके में पकड़ी गई शराब, वहां के चौकीदार नपेंगे
"यह रूटीन वर्क है. निरीक्षण के दौरान स्टेशन डायरी की जांच की गई. वहीं रात्रि गस्ती का अनुपालन सही से हो रहा है या नहीं. केस डिस्पोजल समय से किया जा रहा है या नहीं. इन सभी चीजों का बारीकी से जांच की गई और थानाध्यक्ष को सभी बिंदुओं पर विशेष नजर रखने का निर्देश दिया गया. रात्रि गश्ती बढ़ाने का भी निर्देश दिया गया. लंबित मामलों का जल्द से जल्द निपटारा करने का निर्देश दिया है." - उपेंद्र नाथ वर्मा, बेतिया एसपी
साफ-सुथरी वर्दी में रहें पुलिस कर्मीः एसपी ने बताया कि पुलिस कर्मियों को साफ-सुथरी वर्दी में रहने, थाने में शिकायत लेकर आने वाले फरियादियों से अच्छा व्यवहार करने, फरियादियों की समस्याओं का त्वरित समाधान करने के साथ बेहतरीन पुलिसिंग के माध्यम से क्राइम कंट्रोल के टिप्स दिया गया है. एसपी ने थाने में नए भवन के बारे में बताया कि बहुत जल्द थाना को नया भवन मिलने वाला है. इसका कार्य पूरा कर लिया गया है. मौके पर नरकटियागंज डीएसपी कुंदन कुमार, इंस्पेक्टर रामश्रय यादव , साठी थानाध्यक्ष उदय कुमार सहित कई पुलिस कर्मी उपस्थित थे.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP