पटना : आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का जनता दरबार (CM Nitish Janta Darbar) लगा. इसमें एक महिला पश्चिम चंपारण से फरियाद लेकर पहुंची. उसका कहना था कि दहेज के कारण उसकी बेटी की हत्या की गयी है. पुलिस 12 लाख रुपये घूस मांग रही है. यह सुनते ही नीतीश कुमार ने डीजीपी एसके सिंघल को मामले के बारे में पता करने को कहा. इसपर बेतिया एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा (Bettiah SP Upendra Nath Verma) ने कहा कि महिला का आरोप बेबुनियाद और झूठा है.
ये भी पढ़ें - 'सर बेटी को दहेज के लिए जहर देकर मार डाला.. इंसाफ दिलाने के बदले पुलिस ने 12 लाख रुपए घूस मांगा'
''मामले में 6 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज हुई थी. जिसमें आरोपी ससुर जितेंद्र सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा था. जिस लड़की की मौत हुई थी उसके पति प्रिंस कुमार ने कोर्ट में सरेंडर किया था. मामले में पति की चाची और फुआ को सुपरविजन में नाम हटा दिया गया था. प्रिंस के फुफेरा भाई-बहन को बेल मिल गया था. इसके मुफ्फसिल थाना में 350/21 मामला दर्ज हुआ था. मामले में पुलिस ने पूरी कार्रवाई की है.''- उपेंद्रनाथ वर्मा, एसपी, बेतिया
बता दें कि गत वर्ष 2021 में 26 मई को बेतिया के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के विद्युत कॉलोनी में दहेज के लिए एक विवाहिता की हत्या का मामल सामने आया था. रमपुरवा की रहने वाली लक्ष्मी कुमारी उर्फ ओमी की शादी हरीवाटिका चौक विद्युत कॉलोनी निवासी प्रिंस कुमार उर्फ गोलू से हुई थी. शादी के महज 1 महीने के अंदर ही लक्ष्मी कुमारी की जहर देकर हत्या करने का आरोप ससुराल वालों पर लगा था. मृतका की मां सुगंधी देवी ने मुफस्सिल थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई थी. आज उसी मामले में सीएम के जनता दरबार मे मुफ्फसिल थाना पर 12 लाख घूस का आरोप लगाई है.
ये भी पढ़ें - 'सीएम साहब, आजादी के समय से चल रहा था स्कूल.. भू माफियाओं ने कब्जा कर बना लिया मकान'
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP