बेतिया: जिले के एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा ने कोविड-19 से बचाव के लिए एक नई पहल की शुरुआत की है. एसपी अब सामूहिक क्राइम मीटिंग को स्थगित कर खुद थानों का दौरा करते हैं और इस दौरान वो क्राइम मीटिंग करते हैं.
ये भी पढ़ें....मुजफ्फरपुर में CBI के कैश वैन से लूट की कोशिश, नाकाम अपराधियों ने गार्ड को मारी गोली
थानों पर ही होगी कांडों की समीक्षा
इस मीटिंग के दौरान एसपी अंचल व संबंधित थानों के पुलिस पदाधिकारियों के साथ कांडों की समीक्षा करते हैं. इस दौरान पुलिस पदाधिकारी व थानाध्यक्ष कोविड-19 गाइडलाइन का किस तरह पालन करा रहे हैं. इसकी भी समीक्षा होती है और आवश्यक निर्देश भी जारी किए जाते हैं. कांड निष्पादन की गति बरकरार रखने के लिए एसपी ने यह पहल की है. इससे थानेदारों व दूसरे पुलिस पदाधिकारियों को भी कोविड-19 के खतरे से काफी राहत मिली है.
ये भी पढ़ें....वीडियो वायरल: नालंदा में सिस्टम का 'जनाजा', कूड़े के ठेले पर ले गए शव
'पुलिस के जिम्मे कई काम है. इन कामों को ना रोका जा सकता है, ना टाला जा सकता है. कोविड-19 के कारण पिछले महीने की क्राइम मीटिंग नहीं हो सकी थी. सामूहिक क्राइम मीटिंग के कारण भीड़ से संक्रमण फैलने का खतरा बना रहता है. जिस कारण थानों में जाकर ही केसों से संबंधित काम पूरा कराया जा रहा है'.- उपेंद्र नाथ वर्मा, एसपी
बता दें कि पिछले कुछ दिनों से बेतिया एसपी सीमाई इलाकों के थानों का दौरा कर रहे हैं. हाल के दिनों में सिकटा, मानपुर, मैनाटांड़, बलथर, इनरवा, योगापट्टी थाने की क्राइम मीटिंग संपन्न कर ली गई है. एसपी ने इन थानों के कामकाज की समीक्षा कर ली है. जल्द ही शिकारपुर और सदर अंचल के थानों के कामकाज की समीक्षा होनी है.