बेतिया: सड़क किनारे बाइक खड़ी कर मटरगश्ती करने वालों की अब खैर नहीं है. ऐसे बाइकों को पुलिस जब्त करना शुरू कर चुकी है. सोमवार को बेतिया भारतीय स्टेट बैंक मुख्य शाखा के सामने से पुलिस ने एक स्कूटी को जब्त कर लिया. स्कूटी सड़क से सटा कर खड़ी की गई थी.
ये भी पढ़ें- बर्थडे पर CM नीतीश का ऐलान- बिहार के सभी लोगों को मुफ्त में लगेगा कोरोना का टीका
सड़क पर खड़ी थी स्कूटी
बेतिया कालीबाग ओपी प्रभारी मनीष कुमार ने बताया कि वह एसपी कार्यालय जा रहे थे. एसबीआई के सामने सड़क पर एक स्कूटी खड़ी होने से वहां सड़क जाम की स्थिति बन गई थी. ओपी प्रभारी ने स्कूटी मालिक के बारे में आसपास पूछताछ की. लेकिन पता नहीं चल सका. तब ओपी प्रभारी ने यातायात प्रभारी हरेंद्र मिश्र को फोन किया. इसकी जानकारी होते ही यातायात प्रभारी मौके पर पहुंचे और स्कूटी को जब्त कर थाना ले गए.
यातायात हो गई थी बाधित
यातायात प्रभारी हरेंद्र मिश्र ने बताया कि बीच सड़क पर स्कूटी खड़ी कर दी गई थी. जिस कारण यातायात बाधित हो गया था. स्कूटी को जब्त कर थाने लाया गया है. स्कूटी मालिक के आने पर कागजात की जांच कर नियम संगत जुर्माना वसूल किया जाएगा.