ETV Bharat / state

बेतिया पुलिस की अजीब कारस्तानी, एक साल पहले मृत युवक को बनाया नामजद अभियुक्त - बेतिया पुलिस की अजीब कारस्तानी

मृतक हैदर अली के परिजनों का आरोप है कि पुलिस हैदर अली की तलाश में छापेमारी कर रही है. मां रेहाना खातून कहती हैं कि एक साल पहले ही हैदर की मौत हो चुकी है. लेकिन पुलिस ने उसे नामजद अभियुक्त बनाया है.

बेतिया पुलिस की अजीब कारस्तानी,
author img

By

Published : Sep 24, 2019, 3:02 PM IST

बेतिया: जिले के मनुआपुल थाने की पुलिस ने एक अजीबो-गरीब कारनाम किया है. स्थानीय थाने के थाना प्रभारी ने एक मृतक पर नामजद प्राथमिकी दर्ज कर दी है. बीते दिनों मनुआपुल थाना अंतर्गत जोकाहा में हुए घटना घटी थी जिसमें मनुआपुल थाना में कांड संख्या 518/ 19 दर्ज किया गया.

पेश है रिपोर्ट

एक साल पहले ही हुई हैदर की मौत
मृतक हैदर अली के परिजनों का आरोप है कि पुलिस हैदर अली की तलाश में छापेमारी कर रही है. मां रेहाना खातून कहती हैं कि 1 साल पहले ही हैदर की मौत हो चुकी है. लेकिन पुलिस ने उसे नामजद अभियुक्त बनाया है. अब तो पुलिस उसे कब्र से या जन्नत से गिरफ्तार कर मेरे सामने खड़ा करे ताकि मैं भी अपने बेटे को देख सकूं.

fir on deceased youth in bettiah
मनुआपुल थाना
'गलत तरीके से प्राथमिकी में दर्ज हुआ नाम'वहीं शेखधुरवा गांव की वॉर्ड सदस्य शेहरा खातून का कहना है कि हैदर एक साल पहले ही गुजर गया. अब क्या पुलिस उसे कब्र से गिरफ्तार करेगी. उसकी मौत के बाद पुलिस ने उसका नाम गलत तरीके से प्राथमिकी में दर्ज किया है.
fir on deceased youth in bettiah
शेहरा खातून, शेखधुरवा गांव की वॉर्ड सदस्य

कांड संख्या 518/19 में नामजद अभियुक्त
बता दें कि मनुआपुल थाना के प्रभारी ने एक साल पहले मृत हो चुके हैदर अली को कांड संख्या 518/19 में नामजद प्राथमिकी अभियुक्त बनाया है. प्राथमिकी में हैदर अली का नाम 27 वें नंबर पर है. फिलहाल वरीय पुलिस पदाधिकारी इस मामले में कुछ भी बोलने से इंकार कर रहे हैं.

बेतिया: जिले के मनुआपुल थाने की पुलिस ने एक अजीबो-गरीब कारनाम किया है. स्थानीय थाने के थाना प्रभारी ने एक मृतक पर नामजद प्राथमिकी दर्ज कर दी है. बीते दिनों मनुआपुल थाना अंतर्गत जोकाहा में हुए घटना घटी थी जिसमें मनुआपुल थाना में कांड संख्या 518/ 19 दर्ज किया गया.

पेश है रिपोर्ट

एक साल पहले ही हुई हैदर की मौत
मृतक हैदर अली के परिजनों का आरोप है कि पुलिस हैदर अली की तलाश में छापेमारी कर रही है. मां रेहाना खातून कहती हैं कि 1 साल पहले ही हैदर की मौत हो चुकी है. लेकिन पुलिस ने उसे नामजद अभियुक्त बनाया है. अब तो पुलिस उसे कब्र से या जन्नत से गिरफ्तार कर मेरे सामने खड़ा करे ताकि मैं भी अपने बेटे को देख सकूं.

fir on deceased youth in bettiah
मनुआपुल थाना
'गलत तरीके से प्राथमिकी में दर्ज हुआ नाम'वहीं शेखधुरवा गांव की वॉर्ड सदस्य शेहरा खातून का कहना है कि हैदर एक साल पहले ही गुजर गया. अब क्या पुलिस उसे कब्र से गिरफ्तार करेगी. उसकी मौत के बाद पुलिस ने उसका नाम गलत तरीके से प्राथमिकी में दर्ज किया है.
fir on deceased youth in bettiah
शेहरा खातून, शेखधुरवा गांव की वॉर्ड सदस्य

कांड संख्या 518/19 में नामजद अभियुक्त
बता दें कि मनुआपुल थाना के प्रभारी ने एक साल पहले मृत हो चुके हैदर अली को कांड संख्या 518/19 में नामजद प्राथमिकी अभियुक्त बनाया है. प्राथमिकी में हैदर अली का नाम 27 वें नंबर पर है. फिलहाल वरीय पुलिस पदाधिकारी इस मामले में कुछ भी बोलने से इंकार कर रहे हैं.

Intro:बेतिया: सावधान ये बेतिया पुलिस है। यह जिंदा तो जिंदा मुर्दों पर भी कर देती है FIR दर्ज, जी हां, यह कोई कहानी नहीं बल्कि हकीकत है,जिसमें बेतिया मनुआपुल थाने के थाना प्रभारी की मनमानी सामने आई है, हाल के दिनों में मनुआपुल थाना अंतर्गत जोकाहा में एक घटना घटी थी जिसमें मनुआपुल थाना में कांड संख्या 518/ 19 दर्ज किया गया है, इस प्राथमिकी में मनुआपुल थाना के प्रभारी की लापरवाही व बड़ी मनमानी सामने आई है, थाना प्रभारी ने 1 साल पूर्व मृतक हैदर अली को नामजद प्राथमिकी अभियुक्त बनाया है, प्राथमिकी में मृतक हैदर अली का नाम 27 वें नंबर पर है।


Body:इधर मृतक हैदर अली के परिजनों का आरोप है कि पुलिस हैदर अली की तलाश में छापेमारी कर रही है, मृतक की मां रेहाना खातून बोल रही है मेरे बेटे हैदर कि 1 साल पहले ही मौत हो चूकी है पुलिस नामजद अभियुक्त बनाई है, तो जब पुलिस ने प्राथमिकी में नामजद बना ही दिया है तो पुलिस अब हैदर को कब्र से या जन्नत से गिरफ्तार कर मेरे सामने सुपूर्द करें ताकि मैं भी अपने बेटे को देख सकूं।

बाइट- रेहाना खातून, मृतक हैदर की मां

वहीं से शेख धुरवा गांव की वार्ड शेहरा खातून का कहना है कि हैदर 1 साल पहले ही मर चुका है अब पुलिस उसे कब्र से गिरफ्तार करेगी क्या ? जब हैदर मर चुका है तो मरने के बाद पुलिस ने उसका नाम दे ही दिया है तो अब पुलिस उसे गिरफ्तार करें, चाहे वह कब्र से करें या जन्नत से।

बाइट- शेहरा खातून, वार्ड सदस्य


Conclusion:वहीं इस मामले में जब मनुआपुल थाना प्रभारी से बात की गई तो उन्होंने कैमरे पर कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया, वही वरीय पुलिस पदाधिकारी भी इस मामले में कुछ भी बोलने से इंकार कर रहे हैं। बता दें कि हैदर अली की मौत पिछले साल 12 अक्टूबर 2018 को बीमारी के कारण हो गई थी, ऐसे में अब सवाल उठता है कि क्या बेतिया पुलिस हैदर को गिरफ्तार करने जन्नत जाएगी या कब्र खोदकर हैदर को निकालेगी।

जितेंद्र कुमार गुप्ता
ईटीवी भारत, बेतिया
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.