बेतिया: डीएम कुंदन कुमार ने जिले के कई क्वॉरेंटाइन सेंटर्स का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को कई जरूरी दिशा-निर्देश दिए. डीएम ने कहा कि क्वॉरेंटाइन कैम्प में रहने वाले लोगों को किसी भी तरह की कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए. उन्हें दिये जाने वाले सभी जरूरी सामान पर्याप्त मात्रा में होना चाहिये. सेंटर पर लोगों को सही से भोजन, पेयजल के साथ ही सोने के लिये मच्छरदानी आदि की समुचित व्यवस्था की जाये.
वहीं क्वॉरेंटाइन कैम्प में रहने वाले सभी लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मास्क का उपयोग करने को कहा गया. क्वॉरेंटाइन कैम्प के प्रभारी पदाधिकारी ने बताया कि सेंटर में अभी 152 बेड हैं और अभी कुल 16 व्यक्ति इसमें रह रहे हैं. इन सभी को जरूरी सामान उपलब्ध करा दिये गये हैं.
डीएम ने लिया जायजा
बेतिया बस स्टैंड के प्रांगण में संचालित वाहन कोषांग का भी जिलाधिकारी ने जायजा लिया. जिला परिवहन को सारी व्यवस्थाएं समुचित तरीके से ससमय कर लेने का निर्देश जिलाधिकारी ने दिया. इस अवसर पर अपर समाहर्ता नंदकिशोर साह, उप विकास आयुक्त रवीन्द्र नाथ प्रसाद सिंह, जिला परिवहन पदाधिकारी राजेश सिंह, एसडीएम बेतिया विद्यानाथ पासवान, ओएसडी बैद्यनाथ प्रसाद आदि उपस्थित रहे.