बेतियाः जिले में पिछले कुछ दिनों से रुक-रुक कर हो रही बारिश के कारण वाल्मीकि नगर से होकर गुजरने वाली गंडक नदी के जलस्तर में वृद्धि हो रही है. नेपाल के पहाड़ी क्षेत्रों में हो रही बारिश ने गंडक नदी का जलस्तर बढ़ा दी है. ऐसे में गंडक बराज से 1 लाख 24 हजार 800 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है.
सता रहा बाढ़ का खतरा
गंडक बराज से छोड़े गए 1 लाख 24 हजार 800 क्यूसेक पानी के बाद संभावना जताई जा रही है कि गंडक नदी के निचले हिस्से में पानी की वृद्धि हो सकती है. नदी में पानी के बढ़ते स्तर को देखते हुए अधिकांश फाटकों को खोल दिया गया है.
बराज कर्मियों को किया गया अलर्ट
गंडक बराज के सहायक अभियंता विकास कुमार ने बताया कि इस बराज से निकलने वाली तिरहुत मुख्य नहर में 4800 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है. वहीं, नेपाल की मुख्य पश्चिम नहर में 6000 क्यूसेक पानी छोड़ा गया. बराज कर्मियों को अलर्ट कर दिया गया है.
पलायन कर रहे हैं लोग
बता दें कि बारिश के कारण गंडक नदी के जलस्तर में लगातार हो रही वृद्धि को देखते हुए बैरिया के दियारा के इलाके से ग्रामीण सुरक्षित जगहों की तरफ जाने लगे हैं.