बगहा: पश्चिम चंपारण जिले के वाल्मीकि टाइगर रिजर्व क्षेत्र में भालुओं के झुंड ने खेत में काम कर रहे किसानों पर अचानक से हमला कर दिया. इस घटना में दो किसान गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना जिले के वाल्मीकि नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत चंपापुर गोनौली पंचायत के गोंडार सरेह की है.
ये भी पढे़ें- शिकार समझकर खेल रहे बच्चों पर झपटा बाघ, सहमे बच्चों की चीख से भागा TIGER
किसानों पर भालुओं ने किया हमला: घटना के संबंध में बताया जाता है कि वाल्मीकि नगर थाना क्षेत्र के चंपापुर गोनौली पंचायत के गोंडार सरेह में किसान धान की फसल की निराई करने के लिए गए थे. जहां किसान खेत में निराई करने लगे. इसी दौरान किसान और मजदूरों पर भालुओं के झुंड ने हमला कर दिया. भालुओं के हमला करने के बाद किसान और मजदूर भागने लगे. वहीं भालू के हमले में दो किसान बुरी तरह जख्मी हो गए. जिन्हें आसपास के लोगों के द्वारा प्राथमिक उपस्वस्थ्य केंद्र ले जाया गया.
भालुओं के हमले में दो किसान घायल: बताया जा रहा है कि चार से पांच की संख्या में आए भालुओं ने अचानक खेत में धान के फसल की निराई बुनाई कर रहे किसानों पर हमला कर दिया. भालू ने एक किसान के मुंह पर हमला कर उसका जबड़ा तोड़ दिया है. जबकि, दूसरे किसान का हाथ का कुछ हिस्सा चबा गया है. बताया जा रहा है कि उसका हाथ टूट गया है. किसानों की पहचान प्रेम चौधरी और श्रवण चौधरी के रूप में हुई है.
पीड़ित परिवार ने की मुआवजे की मांग: बता दें कि वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के जंगल से भालू इस सरेह में आकर गन्ना के खेत मे छुपे थे. जैसे हीं भालुओं के झुंड ने हमला किया तो किसानों के बीच हड़कंप मच गया. काफी हो हल्ला करने पर भालू भाग निकले. अब ग्रामीण मुखिया पति लक्ष्मी नारायण के नेतृत्व में गोनौली वन रेंज के रेंजर से मिलकर घटना की जानकारी दी है. ताकि, पीड़ित को मुआवजा मिल सके.