ETV Bharat / state

बगहा: भालू ने किया टाइगर टेकर पर हमला, दो वनकर्मी घायल

सोहारिया पंचायत के पास सटे वीटीआर में एक मादा भालू ने दो वन कर्मियों पर हमला बोल दिया. जिस वजह से दोनों वन कर्मी में गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों का इलाज पास के निजी क्लीनिक में जारी है.

Vtr
Vtr
author img

By

Published : Sep 14, 2020, 11:02 PM IST

बगहा: सन्तपुर सोहरिया पंचायत के घोटवा टोला के पास वीटीआर जंगल मे मादा भालू ने वन कर्मी पर हमला बोल दिया. भालू के अटैक से दो वन कर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए. घायल वन कर्मियों का हरनाटांड़ के एक निजी अस्पताल में जारी है.

मामले की जानकारी देते हुए गोनौली रेंज के रेंजर अवधेश प्रसाद सिंह ने बताया कि रविवार के दिन गश्ती के दौरान एक मादा भालू ने दो टाइगर टेकर पर हमला कर दिया था. जिससे वे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए थे. उन्होंने बताया कि घायल केयरटेकर की पहचान प्रभु कुमार और निरंजन कुमार के रूप में हुई है. दोनों का इलाज फिलहाल निजी अस्पताल में चल रहा है.

बच्चे के साथ घूम रही थी मादा भालू
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि मादा भालू अपने बच्चे के साथ घूम रही थी. रेंजर अवधेश प्रसाद ने बताया कि मादा भालू अपने बच्चे की सुरक्षा के प्रति काफी आक्रमक होती है इस वजह से वनकर्मियों को देख उसने हमला बोल दिया. उन्होंने बताया कि भालू ने एक व्यक्ति के हाथ मे काट लिया है, तो दूसरे केटल गार्ड के पैर के घुटने को चबा डाला है.

निजी अस्पताल में जारी है वन कर्मियों का इलाज

बता दें कि वीटीआर से सटे रिहायशी इलाकों में भी प्रतिदिन भालू की चहलकदमी देखी जा रही है. भालू लोगों के घरों तक पहुंच जा रहे हैं. जिससे लोगों मे भय बना हुआ है. इधर घायल वनकर्मियों का इलाज हरनाटांड़ के एक निजी क्लिनिक में कराया जा रहा है. जहां दोनों खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं.

बगहा: सन्तपुर सोहरिया पंचायत के घोटवा टोला के पास वीटीआर जंगल मे मादा भालू ने वन कर्मी पर हमला बोल दिया. भालू के अटैक से दो वन कर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए. घायल वन कर्मियों का हरनाटांड़ के एक निजी अस्पताल में जारी है.

मामले की जानकारी देते हुए गोनौली रेंज के रेंजर अवधेश प्रसाद सिंह ने बताया कि रविवार के दिन गश्ती के दौरान एक मादा भालू ने दो टाइगर टेकर पर हमला कर दिया था. जिससे वे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए थे. उन्होंने बताया कि घायल केयरटेकर की पहचान प्रभु कुमार और निरंजन कुमार के रूप में हुई है. दोनों का इलाज फिलहाल निजी अस्पताल में चल रहा है.

बच्चे के साथ घूम रही थी मादा भालू
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि मादा भालू अपने बच्चे के साथ घूम रही थी. रेंजर अवधेश प्रसाद ने बताया कि मादा भालू अपने बच्चे की सुरक्षा के प्रति काफी आक्रमक होती है इस वजह से वनकर्मियों को देख उसने हमला बोल दिया. उन्होंने बताया कि भालू ने एक व्यक्ति के हाथ मे काट लिया है, तो दूसरे केटल गार्ड के पैर के घुटने को चबा डाला है.

निजी अस्पताल में जारी है वन कर्मियों का इलाज

बता दें कि वीटीआर से सटे रिहायशी इलाकों में भी प्रतिदिन भालू की चहलकदमी देखी जा रही है. भालू लोगों के घरों तक पहुंच जा रहे हैं. जिससे लोगों मे भय बना हुआ है. इधर घायल वनकर्मियों का इलाज हरनाटांड़ के एक निजी क्लिनिक में कराया जा रहा है. जहां दोनों खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.