बेतिया: लॉकडाउन के दौरान अभिभावकों ने स्कूल प्रबंधन पर मनमानी करने का आरोप लगाया है. चनपटिया के संत जॉन पॉल एकेडमी में अभिभावकों ने जमकर हंगामा किया है. लॉकडाउन में स्कूल प्रबंधन किताब देने के बहाने मार्च, अप्रैल और मई महीने की फीस अभिभावकों से वसूलना चाहता है.
दरअसल, किताब देने के बहाने स्कूल में अभिभावकों को बुलाया गया और तीन महीने की फीस के साथ बुक चार्ज की स्लिप अभिभावकों को दे दी गई. इसके बाद अभिभावक स्कूल में हंगामा करने लगे की सरकार ने फीस मांफ करने की गाइडलाइन्स जारी की हैं, जिसमें कहा गया है कि कोई अभिभावक फीस न जमा करे.
स्कूल प्रबंध को बीडीओ ने लगाई फटकार
वहीं, मामला इतना बढ़ गया कि अधिकारियों की टीम स्कूल में पहुंच गई. चनपटिया बीडीओ ने स्कुल प्रबंधन को फटकार लगाई. उन्होंने कहा कि फीस लेने के निर्देश नहीं हैं सिर्फ किताब वितरण की छूट दी गई है. अगर स्कूल प्रबंधन मनमाने तरीके से फीस वसूलने का काम करेगा तो स्कूल पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी.