बगहाः बिहार में बढ़ते अपराघ (Crime In Bihar) को लेकर पुलिस विभाग इन दिनों सक्रिय है. इसी कड़ी में अपराध पर अंकुश लगाने के लिए बगहा पुलिस जिला में सधन जांच अभियान चलाया जा रहा है. बगहा एसपी किरणकुमार गोरख जाधव (Bagaha SP KiranKumar Gorakh Jadhav), एएसपी अभियान, एसडीपीओ रामनगर सहित थानाध्यक्षों के नेतृत्व में 3 दिनों से जिले भर में अलग-अगल जगहों पर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. दियारा और ग्रामीण इलाकों में अपराधियों की गतिविधियां तेज होने के इनपुट के आधार पर पुलिस विभाग की ओर से सतर्कता के आधार लगातार कार्रवाई की जा रही है.
पढ़ें- बगहा में दो जगहों पर फाइनेंस कर्मियों से लूट, हथियार के बल पर अपराधियों ने छीने लाखों रुपये
"जिले में अपराधियों की सक्रियता के इनपुट के आधार पर अलग-अलग टीम बनाकर सर्च ऑपेरशन चलाया जा रहा है. इसके तहत जिले के जोड़ने वाले सड़कों पर दोपिहया-चार पहिया सहित सभी प्रकार के वाहनों की जांच की जा रही है. इसके अलावा बस पड़ाव, रेलवे स्टेशन , विभिन्न घाट, हाट-बाजार सहित अन्य जगहों पर नजर रखी जा रही है. इसके अलावा पूर्व में जिनका भी आपराधिक इतिहास रहा है, उस सबों भी नजर रखी जा रही है."-किरणकुमार गोरख जाधव, बगहा एसपी
अफवाहों से बचने की अपीलः बगहा एसपी किरणकुमार गोरख जाधव ने बताया जिला में डकैतों की सक्रिता का इनपुट मिला था. सतर्कता और लोगों में विश्वास बढ़ाने के लिए ग्रामीण और दियारा इलाके में पुलिस आमलोगों के बीच जा रही है. लोगों को थानाध्यक्ष से लेकर वरीय अधिकारियों का नंबर उपलब्ध कराया गया है. कोई भी जानकारी मिले तो पुलिस को अवश्य बतायें. लेकिन अफवाहों से बचें. एसपी ने लोगों से अपील किया कि पुलिस आम लोगों की सुरक्षा के लिए ही मुस्तैद है लेकिन गलत इनपुट देकर अपना और पुलिस दोनों का समय बर्बाद करने से बचें.
पढ़ें-बगहा में ट्रक लुटेरा गिरोह के सात सदस्य गिरफ्तार, हथियारों से थे लैस