ETV Bharat / state

नरकंकाल की 'गवाही' से पकड़े गए कातिल! पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर कराई थी हत्या - Bagaha Police District

बगहा में लोरिक यादव हत्याकांड (Lorik Murder Case) का पुलिस ने एक माह बाद खुलासा कर दिया है. मामलें मृतक युवक की पत्नी ने ही प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या करवा दी थी. हत्या के बाद मृत युवक का नरकंकाल गन्ने के खेत से बरामद किया गया था. पढ़ें पूरी खबर..

लोरिक यादव हत्याकांड
लोरिक यादव हत्याकांड
author img

By

Published : Jul 7, 2022, 5:12 PM IST

Updated : Jul 7, 2022, 6:13 PM IST

बगहाः बिहार के बगहा पुलिस जिला (Bagaha Police District) के बथवरिया थाना में अंतर्गत विसुनपुरवा गांव में साजिश कर पत्नी ने प्रेमी से अपने पति की हत्या करा दी (Wife Involved In Husband Murder Conspiracy) थी. मामले में पुलिस ने मृत युवक लोरिक के मित्र कृष्णा को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था. इसके साथ ही पुलिस ने कृष्णा के मोबाइल का सीडीआर निकाल कर मामले से जुड़ें अन्य अभियुक्तों की तलाश में जुट गई थी. सीडीआर के आधार पर पुलिस ने मामले का खुलासा किया. सीडीआर के आधार पर पुलिस ने कृष्णा को रिमांड पर लेकर पूछताछ किया. पूछताछ में लोरिक हत्या कांड में उसकी पत्नी की संलिप्तता निकल कर सामने आई. साथ ही कृष्णा के एक और सहयोगी स्थानीय ग्रामीण छोटा यादव का भी नाम सामने आया है. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

पढ़ें- पोते ने लड़ाया इश्क.. दादा को चुकानी पड़ी कीमत.. लड़की के घरवालों ने उतारा मौत के घाट

"लोरिक अपने दोस्त कृष्णा साह के साथ हिमाचल में बढ़ई मिस्त्री का काम करता था. 10 जून को दोनों दोस्त हिमाचल प्रदेश से घर आए थे. 17 जून की रात में कृष्णा साह, लोरीक को बाइक से लेकर पहुंचा था. दोनों दोस्त बाइक से लोरिक के घर से निकले थे. इसके बाद लोरिक घर नहीं पहुंचा. काफी खोजबीन के बाद 19 जून को मृत लोरिक की पत्नी मधु ने गुमशुदगी का मामला थाना में दर्ज कराया था. आरोपी पत्नी ने भी अपना जुर्म कबूल कर लिया है." -सत्यनारायण राम, एसडीपीओ

23 जून को मिला था शवः बता दें कि 23 जून को गन्ने के खेत में एक कंकाल मिला था. कंकाल के पास पड़े कपड़े से युवक की पहचान लोरिक यादव के रूप में हुई थी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के क्रम में पाया कि 17 जून को मृत युवक अपने बचपन के साथी आरोपी कृष्ण साह के साथ गया था, इसके बाद नहीं लौटा था. लगभग एक माह के जांच के दौरान पुलिस को मामले में अभियुक्तों तक पहुंचने में सफलता मिली.

पढ़ें- बगहा में बड़े भाई ने बेची जमीन तो गुस्से में छोटे भाई ने कर दी खरीदार की हत्या

बगहाः बिहार के बगहा पुलिस जिला (Bagaha Police District) के बथवरिया थाना में अंतर्गत विसुनपुरवा गांव में साजिश कर पत्नी ने प्रेमी से अपने पति की हत्या करा दी (Wife Involved In Husband Murder Conspiracy) थी. मामले में पुलिस ने मृत युवक लोरिक के मित्र कृष्णा को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था. इसके साथ ही पुलिस ने कृष्णा के मोबाइल का सीडीआर निकाल कर मामले से जुड़ें अन्य अभियुक्तों की तलाश में जुट गई थी. सीडीआर के आधार पर पुलिस ने मामले का खुलासा किया. सीडीआर के आधार पर पुलिस ने कृष्णा को रिमांड पर लेकर पूछताछ किया. पूछताछ में लोरिक हत्या कांड में उसकी पत्नी की संलिप्तता निकल कर सामने आई. साथ ही कृष्णा के एक और सहयोगी स्थानीय ग्रामीण छोटा यादव का भी नाम सामने आया है. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

पढ़ें- पोते ने लड़ाया इश्क.. दादा को चुकानी पड़ी कीमत.. लड़की के घरवालों ने उतारा मौत के घाट

"लोरिक अपने दोस्त कृष्णा साह के साथ हिमाचल में बढ़ई मिस्त्री का काम करता था. 10 जून को दोनों दोस्त हिमाचल प्रदेश से घर आए थे. 17 जून की रात में कृष्णा साह, लोरीक को बाइक से लेकर पहुंचा था. दोनों दोस्त बाइक से लोरिक के घर से निकले थे. इसके बाद लोरिक घर नहीं पहुंचा. काफी खोजबीन के बाद 19 जून को मृत लोरिक की पत्नी मधु ने गुमशुदगी का मामला थाना में दर्ज कराया था. आरोपी पत्नी ने भी अपना जुर्म कबूल कर लिया है." -सत्यनारायण राम, एसडीपीओ

23 जून को मिला था शवः बता दें कि 23 जून को गन्ने के खेत में एक कंकाल मिला था. कंकाल के पास पड़े कपड़े से युवक की पहचान लोरिक यादव के रूप में हुई थी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के क्रम में पाया कि 17 जून को मृत युवक अपने बचपन के साथी आरोपी कृष्ण साह के साथ गया था, इसके बाद नहीं लौटा था. लगभग एक माह के जांच के दौरान पुलिस को मामले में अभियुक्तों तक पहुंचने में सफलता मिली.

पढ़ें- बगहा में बड़े भाई ने बेची जमीन तो गुस्से में छोटे भाई ने कर दी खरीदार की हत्या

Last Updated : Jul 7, 2022, 6:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.