ETV Bharat / state

बगहा: वीटीआर घूमने आए बाइक की ठोकर से एक की मौत, दोनों बाइक सवार जख्मी

बगहा वाल्मीकिनगर मुख्य मार्ग की टंकी बाजार सब्जी मार्केट के सामने अनियंत्रित बाइक की ठोकर (Death due to bike accident in Valmikinagar) लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. जबकि, बाइक सवार पिता-पुत्र गंभीर रूप से जख्मी हो गये. दोनों का इलाज स्थानीय निजी अस्पताल में चल रहा है.

दोनों बाइक सवार जख्मी
दोनों बाइक सवार जख्मी
author img

By

Published : Nov 14, 2022, 6:39 PM IST

बगहा: इंडो नेपाल सीमा वाल्मीकीनगर में बाइक की ठोकर (Death due to bike stumbling in VTR) से एक व्यक्ति की मौत हो गई. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक टंकी बाजार में स्थित सब्जी मार्केट के पास बगहा की तरफ से आ रही बाइक ने टंकी बाजार निवासी 56 वर्षीय रामबाबू पटेल को पीछे से ठोकर मार दी. ठोकर इतना जबरदस्त थी कि पैदल चल रहे रामबाबू घटनास्थल से लगभग 10 फीट की दूरी पर जा गिरे. हादसे के वक्त रामबाबू पटेल पैदल जा रहे थे.

इसे भी पढ़ेंः बगहा : सड़क किनारे काम कर रही महिला को अज्ञात वाहन ने रौंदा, मौके पर हुई मौत

इलाज के क्रम में हुई मौतः आनन-फानन में ग्रामीणों और दुकानदारों ने घायल व्यक्ति को निजी क्लीनिक पहुंचाया. जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के उपरांत गंभीर स्थिति देखते हुए बगहा अनुमंडल अस्पताल रेफर कर दिया. अनुमंडल अस्पताल में उपचार के क्रम में उनकी मौत हो गई. वहीं दुर्घटना में बाइक चालक सौरभ कुमार तिवारी और उनके पिता उमेश पांडे भी घायल हो गये. इन दोनों का उपचार निजी क्लीनिक में किया जा रहा है.

इसे भी पढ़ेंः बगहाः अलग-अलग सड़क हादसे में 2 की मौत, जांच में जुटी पुलिस


घायल पिता-पुत्र का हो रहा इलाजः जख्मी पिता-पुत्र पहाड़पुर नोनिया टोला, पूर्वी चंपारण के रहनेवाले हैं. बाइक सौरभ चला रहा था. उसके पिता पीछे बैठे थे. दोनों पिता-पुत्र वाल्मीकिनगर के त्रिवेणी संगम स्थित कौलेश्वर मंदिर दर्शन के लिए जा रहे थे. इसी दौरान यह घटना घट गई. रामबाबू पटेल की दुर्घटना में हुई मौत से पूरे इलाके में मातम पसर गया है. परिजनों का रो- रोकर बुरा हाल है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के प्रक्रिया में जुटी है. जख्मी बाइक चालक व उसके पिता से इलाज के बाद पुलिस पूछताछ करेगी.

बगहा: इंडो नेपाल सीमा वाल्मीकीनगर में बाइक की ठोकर (Death due to bike stumbling in VTR) से एक व्यक्ति की मौत हो गई. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक टंकी बाजार में स्थित सब्जी मार्केट के पास बगहा की तरफ से आ रही बाइक ने टंकी बाजार निवासी 56 वर्षीय रामबाबू पटेल को पीछे से ठोकर मार दी. ठोकर इतना जबरदस्त थी कि पैदल चल रहे रामबाबू घटनास्थल से लगभग 10 फीट की दूरी पर जा गिरे. हादसे के वक्त रामबाबू पटेल पैदल जा रहे थे.

इसे भी पढ़ेंः बगहा : सड़क किनारे काम कर रही महिला को अज्ञात वाहन ने रौंदा, मौके पर हुई मौत

इलाज के क्रम में हुई मौतः आनन-फानन में ग्रामीणों और दुकानदारों ने घायल व्यक्ति को निजी क्लीनिक पहुंचाया. जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के उपरांत गंभीर स्थिति देखते हुए बगहा अनुमंडल अस्पताल रेफर कर दिया. अनुमंडल अस्पताल में उपचार के क्रम में उनकी मौत हो गई. वहीं दुर्घटना में बाइक चालक सौरभ कुमार तिवारी और उनके पिता उमेश पांडे भी घायल हो गये. इन दोनों का उपचार निजी क्लीनिक में किया जा रहा है.

इसे भी पढ़ेंः बगहाः अलग-अलग सड़क हादसे में 2 की मौत, जांच में जुटी पुलिस


घायल पिता-पुत्र का हो रहा इलाजः जख्मी पिता-पुत्र पहाड़पुर नोनिया टोला, पूर्वी चंपारण के रहनेवाले हैं. बाइक सौरभ चला रहा था. उसके पिता पीछे बैठे थे. दोनों पिता-पुत्र वाल्मीकिनगर के त्रिवेणी संगम स्थित कौलेश्वर मंदिर दर्शन के लिए जा रहे थे. इसी दौरान यह घटना घट गई. रामबाबू पटेल की दुर्घटना में हुई मौत से पूरे इलाके में मातम पसर गया है. परिजनों का रो- रोकर बुरा हाल है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के प्रक्रिया में जुटी है. जख्मी बाइक चालक व उसके पिता से इलाज के बाद पुलिस पूछताछ करेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.