ETV Bharat / state

बेतिया: बस स्टैण्ड में ऑटो चालक की निर्मम हत्या - बेतिया समाचार

बेतिया जिले में एक ऑटो चालक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई. घटना को बस स्टैंड परिसर में ऑटो चालक की ऑटो में ही अंजाम दिया गया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है.

auto driver murdered with knife
ऑटो चालक की हत्या
author img

By

Published : Jul 15, 2020, 2:10 PM IST

बेतिया: जिले के बस स्टैंड परिसर में चाकू से गोदकर एक ऑटो चालक की निर्मम हत्या कर दी गई. यह हत्या बीती रात बस स्टैंड परिसर में लगे ऑटो चालक के ऑटो में ही की गई है. हत्या की जानकारी लोगों को अगले दिन सुबह हुई. बस स्टैंड में लोगों ने देखा कि बस स्टैंड के बीचों बीच एक ऑटो लगी हुई है, जिसमें एक व्यक्ति की चाकू मारकर हत्या कर दी गई है.

ऑटो चालक की हत्या
जिले के बस स्टैंड परिसर में एक ऑटो चालक की चाकू से गोदकर निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई है. मृत युवक की पहचान बेतिया गंडक एक बंगाली कॉलोनी निवासी मनोज दास पिता खोकन दास के रूप में हुई है. मनोज दास बेतिया बंगाली कॉलोनी में अपने ससुर के घर रहकर ऑटो चलाता था. मृतक मनोज दास की एक बेटी और दो बेटे हैं. हत्या की सूचना पर मृतक मनोज दास के ससुर, पत्नी, सास और अन्य परिजन घटनास्थल पर पहुंचे.

पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव
मृतक मनोज के ससुर ने बताया कि मनोज दास एक दिन पहले घर से ऑटो लेकर निकला था और रात भर नहीं आया. सुबह ऑटो मालिक ने उन्हें फोन पर सूचना दी कि उनके दामाद की चाकू गोदकर बस स्टैंड में हत्या कर दी गई है. जिसके बाद सभी लोग बस स्टैंड पहुंचे. वहीं हत्या की सूचना पर नगर थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ बस स्टैंड पहुंचे. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच अस्पताल भेज दिया हैं. पुलिस ने बताया कि हत्या के कारणों का पता लगाया जा रहा है और मामले की जांच की जा रही है.

10 दिनों से खराब सोलर लाइट
बस स्टैंड परिसर में लोगों का कहना है कि बस स्टैंड में अंधेरा होने के कारण किसी ने इस वारदात को नहीं देखा. बस स्टैंड में लगी सोलर लाइट पिछले 10 दिनों से खराब है. लेकिन इसे अभी तक नगर परिषद ने नहीं बनवाया. इसका फायदा उठाकर बदमाशों ने इस घटना को अंजाम दिया है.

बेतिया: जिले के बस स्टैंड परिसर में चाकू से गोदकर एक ऑटो चालक की निर्मम हत्या कर दी गई. यह हत्या बीती रात बस स्टैंड परिसर में लगे ऑटो चालक के ऑटो में ही की गई है. हत्या की जानकारी लोगों को अगले दिन सुबह हुई. बस स्टैंड में लोगों ने देखा कि बस स्टैंड के बीचों बीच एक ऑटो लगी हुई है, जिसमें एक व्यक्ति की चाकू मारकर हत्या कर दी गई है.

ऑटो चालक की हत्या
जिले के बस स्टैंड परिसर में एक ऑटो चालक की चाकू से गोदकर निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई है. मृत युवक की पहचान बेतिया गंडक एक बंगाली कॉलोनी निवासी मनोज दास पिता खोकन दास के रूप में हुई है. मनोज दास बेतिया बंगाली कॉलोनी में अपने ससुर के घर रहकर ऑटो चलाता था. मृतक मनोज दास की एक बेटी और दो बेटे हैं. हत्या की सूचना पर मृतक मनोज दास के ससुर, पत्नी, सास और अन्य परिजन घटनास्थल पर पहुंचे.

पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव
मृतक मनोज के ससुर ने बताया कि मनोज दास एक दिन पहले घर से ऑटो लेकर निकला था और रात भर नहीं आया. सुबह ऑटो मालिक ने उन्हें फोन पर सूचना दी कि उनके दामाद की चाकू गोदकर बस स्टैंड में हत्या कर दी गई है. जिसके बाद सभी लोग बस स्टैंड पहुंचे. वहीं हत्या की सूचना पर नगर थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ बस स्टैंड पहुंचे. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच अस्पताल भेज दिया हैं. पुलिस ने बताया कि हत्या के कारणों का पता लगाया जा रहा है और मामले की जांच की जा रही है.

10 दिनों से खराब सोलर लाइट
बस स्टैंड परिसर में लोगों का कहना है कि बस स्टैंड में अंधेरा होने के कारण किसी ने इस वारदात को नहीं देखा. बस स्टैंड में लगी सोलर लाइट पिछले 10 दिनों से खराब है. लेकिन इसे अभी तक नगर परिषद ने नहीं बनवाया. इसका फायदा उठाकर बदमाशों ने इस घटना को अंजाम दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.