बेतिया: पश्चिम चंपारण जिले के शिकारपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में कोचिंग में पढ़ने जा रही नाबालिग छात्रा के साथ एक युवक ने कथित रूप से रेप का प्रयास (Attempt to rape a minor girl in Bettiah) किया. विरोध पर युवक ने छात्रा को दाब (धारदार हथियार) से गोद दिया. घटना शनिवार की है. लड़की के परिजन उसे गंभीर स्थिति में लेकर नरकटियागंज के अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचे जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे जीएमसीएच रेफर कर दिया गया. उसकी हालत स्थिर बतायी जा रही है.
इसे भी पढ़ेंः Muzaffarpur News: दो बच्चे की मां को चढ़ा प्यार का बुखार, प्रेमी के साथ मिलकर कर दी पति की हत्या
"दुष्कर्म के प्रयास के दौरान नाबालिग लड़की को जख्मी कर देने की जानकारी मिली है. पुलिस आराेपित की धर पकड़ के लिए छापेमारी कर रही है. शीघ्र ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा. फिलहाल जख्मी नाबालिग की स्थिति पर नजर रखी जा रही है"- नवनीत कुमार, प्रशिक्षु डीएसपी
क्या है मामलाः मामले में पीड़िता ने शिकारपुर थाने में आवेदन सौंपा है. आरोपी युवक का नाम मोहम्मद हसनैन बताया जाता है. वह शिकारपुर थाना के बैतापुर गांव का रहनेवाला है. आवेदन में पीड़िया ने आरोप लगाया है कि वह शनिवार को अपने घर से एक निजी कोचिंग में पढ़ने जा रही थी. रास्ते में आरोपी युवक ने उसे पकड़ कर लिया और दुष्कर्म का प्रयास करने लगा. विरोध करने पर गर्दन पर दाब रखकर जबरदस्ती करने लगा. शोर गुल पर दाब से गोद कर बुरी तरह जख्मी कर दिया. फिर जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गया.
पुलिस कर रही कार्रवाईः इस मामले की जानकारी मिलते पुलिस हरकत में आयी. पुलिस आराेपित की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. शीघ्र ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा. उधर, इस घटना से इलाके के लोगों में आक्रोश है. लोगों का कहना था कि ऐसे कैसे वे अपनी बेटियों को पढ़ने के लिए बाहर भेज सकेंगे. जख्मी नाबालिग की स्थिति पर नजर रखी जा रही है.