ETV Bharat / state

शराब पीने से मना करने पर सेना के जवान ने पत्नी समेत 3 महिलाओं को मार दी गोली

बेतिया में सेना के एक जवान ने शराब पीने का विरोध करने पर अपनी पत्नी समेत तीन महिलाओं को गोली मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. पुलिस ने आरोपी गिरफ्तार कर लिया है. आगे कार्रवाई की जा रही है. पढ़ें पूरी खबर.

raw
raw
author img

By

Published : Sep 6, 2021, 10:44 AM IST

बेतिया: बिहार के पश्चिम चंपारण (West Champaran) जिला अंतर्गत बेतिया (Bettiah) से बड़ी खबर आ रही है. यहां नशे में धुत एक आर्मी के जवान ने शराब पीने से मना करने पर अपनी पत्नी के साथ पहले मारपीट की और फिर गोली दी. पत्नी को बचाने गए गांव के लोगों पर भी उसने फायरिंग कर दी. इसमें गांव की दो अन्य महिलाओं को भी गोली लगी है. तीनों का इलाज बेतिया गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में चल रहा है. घटना बेतिया मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बरवत सेना पंचायत के गोरवा टोला की हैं. आर्मी जवान की पहचान नरेश साह के रूप में हुई हैं. वह दिल्ली में तैनात है.

ये भी पढ़ें: बेतिया: नरकटियागंज में रेल एसपी ने रेल थाना का किया निरीक्षण, यात्रियों को हर संभव मदद का निर्देश

दरअसल, मामला बीती रात का है. घायल आर्मी जवान की पत्नी अनीता देवी ने बताया कि उसका पति शनिवार को छुट्टी लेकर अपने घर बरवत सेना गोरवा टोला आया था. साथ में एक बैग शराब भी लेकर आया है. वह दिन भर शराब के नशे में रहता है और गाली-गलौज करता रहता है. इसी बात को लेकर पति-पत्नी में कहासुनी हुई. जिसके बाद पति ने पहले उसे लाठी-डंडों से पीटा. पत्नी किसी तरह जान बचाकर घर से बाहर निकली तो पति दोनाली बंदूक लेकर बाहर आया. दो गोली हवा में फायर किया. उसके बाद पत्नी को खोजते हुए गांव में गया और उसे देखते ही गोली चला दी. गोली जवान की पत्नी के पैर में लगी. वहां पर बैठी दो महिलाओं को भी गोली लग लगी है.

ये भी पढ़ें: नाबालिग दुष्कर्म केस में नप गये SC/ST थानाध्यक्ष, पॉक्सो एक्ट के तहत FIR कर निलंबित करने का आदेश

वहीं, घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को बेतिया गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया. जहां तीनों का इलाज चल रहा है. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर मुफस्सिल थाने से पुलिसकर्मी पहुंचे. मुफस्सिल थानाध्यक्ष उग्रनाथ झा ने बताया कि नशे में धुत आर्मी जवान नरेश शाह को गिरफ्तार कर लिया गया है. जिस बंदूक से उसने गोली चलाई थी, उसे जब्त कर लिया गया है. साथ ही उसके घर से शराब बोतलें भी मिली हैं. उसे जब्त कर लिया गया है. पत्नी व घायलों के बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई हैं.

ये भी पढ़ें: शयनकक्ष में सो रहे थे पुजारी, तभी मंदिर के गुम्बद की दीवार को चीरते हुए आयी मौत

बेतिया: बिहार के पश्चिम चंपारण (West Champaran) जिला अंतर्गत बेतिया (Bettiah) से बड़ी खबर आ रही है. यहां नशे में धुत एक आर्मी के जवान ने शराब पीने से मना करने पर अपनी पत्नी के साथ पहले मारपीट की और फिर गोली दी. पत्नी को बचाने गए गांव के लोगों पर भी उसने फायरिंग कर दी. इसमें गांव की दो अन्य महिलाओं को भी गोली लगी है. तीनों का इलाज बेतिया गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में चल रहा है. घटना बेतिया मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बरवत सेना पंचायत के गोरवा टोला की हैं. आर्मी जवान की पहचान नरेश साह के रूप में हुई हैं. वह दिल्ली में तैनात है.

ये भी पढ़ें: बेतिया: नरकटियागंज में रेल एसपी ने रेल थाना का किया निरीक्षण, यात्रियों को हर संभव मदद का निर्देश

दरअसल, मामला बीती रात का है. घायल आर्मी जवान की पत्नी अनीता देवी ने बताया कि उसका पति शनिवार को छुट्टी लेकर अपने घर बरवत सेना गोरवा टोला आया था. साथ में एक बैग शराब भी लेकर आया है. वह दिन भर शराब के नशे में रहता है और गाली-गलौज करता रहता है. इसी बात को लेकर पति-पत्नी में कहासुनी हुई. जिसके बाद पति ने पहले उसे लाठी-डंडों से पीटा. पत्नी किसी तरह जान बचाकर घर से बाहर निकली तो पति दोनाली बंदूक लेकर बाहर आया. दो गोली हवा में फायर किया. उसके बाद पत्नी को खोजते हुए गांव में गया और उसे देखते ही गोली चला दी. गोली जवान की पत्नी के पैर में लगी. वहां पर बैठी दो महिलाओं को भी गोली लग लगी है.

ये भी पढ़ें: नाबालिग दुष्कर्म केस में नप गये SC/ST थानाध्यक्ष, पॉक्सो एक्ट के तहत FIR कर निलंबित करने का आदेश

वहीं, घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को बेतिया गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया. जहां तीनों का इलाज चल रहा है. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर मुफस्सिल थाने से पुलिसकर्मी पहुंचे. मुफस्सिल थानाध्यक्ष उग्रनाथ झा ने बताया कि नशे में धुत आर्मी जवान नरेश शाह को गिरफ्तार कर लिया गया है. जिस बंदूक से उसने गोली चलाई थी, उसे जब्त कर लिया गया है. साथ ही उसके घर से शराब बोतलें भी मिली हैं. उसे जब्त कर लिया गया है. पत्नी व घायलों के बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई हैं.

ये भी पढ़ें: शयनकक्ष में सो रहे थे पुजारी, तभी मंदिर के गुम्बद की दीवार को चीरते हुए आयी मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.