ETV Bharat / state

बगहा: आक्रोशित सफाईकर्मियों ने NH पर किया प्रदर्शन, एनजीओ को हटाने की मांग - एनजीओ

एनजीओ की मनमानी के खिलाफ सफाईकर्मी आक्रोशित हैं. सफाईकर्मियों ने दो दिन पूर्व बगहा एसडीएम को अल्टीमेटम दिया था कि यदि उनकी मांगें नहीं मानी गई तो वे पहले शांतिपूर्ण प्रदर्शन करेंगे और उसके बाद भी उनकी नहीं सुनी गई तो वे अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे.

आक्रोशित सफाईकर्मी
आक्रोशित सफाईकर्मी
author img

By

Published : Feb 4, 2021, 12:59 PM IST

पश्चिम चंपारण(बगहा): नगर परिषद के दर्जनों आक्रोशित सफाईकर्मियों ने हाथ में झाड़ू और तख्ती लेकर एनएच पर प्रदर्शन किया. ये प्रदर्शन सफाईकर्मियों ने अपना मानदेय बढ़ाने और एनजीओ को हटाने की मांग को लेकर किया.

सफाईकर्मियों ने दो दिन पूर्व ही बगहा एसडीएम को ज्ञापन सौंपा था और एनजीओ पर कार्रवाई की मांग की थी. साथ ही उनकी मांगें नहीं मानने पर अनिश्चितकालीन हड़ताल का अल्टीमेटम दिया था.

सड़क पर उतरे सफाईकर्मी
बगहा नगर परिषद के सफाईकर्मियों ने नप में कार्यरत एनजीओ के खिलाफ हल्ला बोल दिया है. सफाईकर्मियों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर हाथ में झाड़ू और तख्ती ले एनएच 727 पर प्रदर्शन किया. इसके साथ ही अनुमंडल कार्यालय से नगर परिषद कार्यालय तक 5 किमी तक का जुलूस निकाला.

ज्ञापन सौंप आंदोलन की दी थी चेतावनी
बता दें कि उचित मानदेय और एनजीओ की मनमानी के खिलाफ सफाईकर्मी आक्रोशित हैं. सफाईकर्मियों ने दो दिन पूर्व बगहा एसडीएम को अल्टीमेटम दिया था कि यदि उनकी मांगें नहीं मानी गई तो वे पहले शांतिपूर्ण प्रदर्शन करेंगे और उसके बाद भी उनकी नहीं सुनी गई तो वे अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे. सफाईकर्मियों ने नगर परिषद के चेयरमैन और उप चेयरमैन सहित कार्यपालक पदाधिकारी को भी इसकी जानकारी दे दी थी.

ये भी पढ़ेंः Video: हाथ जोड़ करता रहा विनती, ASI पर 'मौत' बनकर टूटे ग्रामीण, दौड़ा-दौड़ा कर पीटा

एनजीओ पर मानदेय कम देने का आरोप
नगर परिषद के सफाईकर्मियों का कहना है कि जिस एनजीओ द्वारा उनसे काम लिया जा रहा है वो एनजीओ महज 150 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से भुगतान करती है. जबकि नरकटियागंज या अन्य नगरपरिषद में कार्यरत सफाईकर्मियों का दैनिक मानदेय तकरीबन 300 रुपया रोजाना है. लिहाजा एनजीओ मनमानी कर रहा है. इसलिए एनजीओ को हटाया जाए और उनका मानदेय बढ़ाकर दिया जाए.

पश्चिम चंपारण(बगहा): नगर परिषद के दर्जनों आक्रोशित सफाईकर्मियों ने हाथ में झाड़ू और तख्ती लेकर एनएच पर प्रदर्शन किया. ये प्रदर्शन सफाईकर्मियों ने अपना मानदेय बढ़ाने और एनजीओ को हटाने की मांग को लेकर किया.

सफाईकर्मियों ने दो दिन पूर्व ही बगहा एसडीएम को ज्ञापन सौंपा था और एनजीओ पर कार्रवाई की मांग की थी. साथ ही उनकी मांगें नहीं मानने पर अनिश्चितकालीन हड़ताल का अल्टीमेटम दिया था.

सड़क पर उतरे सफाईकर्मी
बगहा नगर परिषद के सफाईकर्मियों ने नप में कार्यरत एनजीओ के खिलाफ हल्ला बोल दिया है. सफाईकर्मियों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर हाथ में झाड़ू और तख्ती ले एनएच 727 पर प्रदर्शन किया. इसके साथ ही अनुमंडल कार्यालय से नगर परिषद कार्यालय तक 5 किमी तक का जुलूस निकाला.

ज्ञापन सौंप आंदोलन की दी थी चेतावनी
बता दें कि उचित मानदेय और एनजीओ की मनमानी के खिलाफ सफाईकर्मी आक्रोशित हैं. सफाईकर्मियों ने दो दिन पूर्व बगहा एसडीएम को अल्टीमेटम दिया था कि यदि उनकी मांगें नहीं मानी गई तो वे पहले शांतिपूर्ण प्रदर्शन करेंगे और उसके बाद भी उनकी नहीं सुनी गई तो वे अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे. सफाईकर्मियों ने नगर परिषद के चेयरमैन और उप चेयरमैन सहित कार्यपालक पदाधिकारी को भी इसकी जानकारी दे दी थी.

ये भी पढ़ेंः Video: हाथ जोड़ करता रहा विनती, ASI पर 'मौत' बनकर टूटे ग्रामीण, दौड़ा-दौड़ा कर पीटा

एनजीओ पर मानदेय कम देने का आरोप
नगर परिषद के सफाईकर्मियों का कहना है कि जिस एनजीओ द्वारा उनसे काम लिया जा रहा है वो एनजीओ महज 150 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से भुगतान करती है. जबकि नरकटियागंज या अन्य नगरपरिषद में कार्यरत सफाईकर्मियों का दैनिक मानदेय तकरीबन 300 रुपया रोजाना है. लिहाजा एनजीओ मनमानी कर रहा है. इसलिए एनजीओ को हटाया जाए और उनका मानदेय बढ़ाकर दिया जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.