बेतिया: बिहार राज आंगनबाड़ी कर्मचारी यूनियन गौनाहा प्रखंड इकाई की एक बैठक प्रखंड स्थित बाल विकास परियोजना कार्यालय के समक्ष की गयी. जिसकी अध्यक्षता संध्या देवी ने की. बैठक को संबोधित करते हुए जिला महासचिव सुमन वर्मा ने बताया कि सरकार सेविकाओं से जबरदस्ती ओटीपी कराना चाहती है.
अधिकारी को दी गई शिकायत
ओटीपी करने में होने वाले कठिनाइयां को बार-बार सभी विभागीय पदाधिकारी गण के यहां लिखित रूप में दे दिया गया है. लेकिन उसमें सुधार कराने की बात नहीं हो रही है. सरकार द्वारा जो मोबाइल सेविकाओं को दिया गया है, वह बिल्कुल ही खराब है. उस मोबाइल से कोई डाटा का काम नहीं हो रहा है. बार-बार मोबाइल बनाने के लिए भी लिख कर दिया गया. लेकिन वह भी सुधार नहीं हो पाया है.
6 माह का मानदेय बकाया
विभाग ने चार माह का एक ही बार में ओटीपी भेजने की बात बोल रहा है. जबकि मालूम होना चाहिए कि हर महीना गर्भवती और बच्चे की उम्र बढ़ती है. दूसरी तरफ सेविका-सहायिका का पांच से 6 माह का मानदेय बकाया है. दो साल से मकान का भाड़ा नहीं मिल रहा है. गोद भराई, अन्नप्राशन, मोबाइल रिचार्ज का भी पैसा बकाया है. जिससे सेविका काफी परेशान हैं.
"ओटीपी करने में आने वाली कठिनाइयां को विभाग द्वारा दूर नहीं किया जाता है. जिला संगठन प्रभारी अजय वर्मा ने सभी सेविका-सहायिका को अपनी चट्टानी एकता मजबूत रखने की बात कही. सरकार बेवजह सेविका-सहायिकाओं को परेशान करने का कार्य कर रही है. बैठक में उपस्थित सेविकाओं ने मजबूर होकर आंदोलन करने की बात कही है"- संध्या देवी, सेविका
ये भी पढ़ें: गणतंत्र दिवस को 16 बिहार रेजीमेंट के जवानों को मिलेगा खास सम्मान, गलवान की शहादत को किया जाएगा नमन
कई सेविका रहीं मौजूद
मौके पर सत्या देवी, सुनैना देवी, दुर्गावती देवी, सरोज देवी, आभा देवी, शिप्रा सरकार, रिचा शर्मा, दीपा गुप्ता, मायावती देवी, मोनिका देवी, सहित अन्य सेविका-सहायिका उपस्थित रहीं.