बेतिया: बिहार के पश्चिम चंपारण जिले के लौरिया स्थित साहू जैन स्टेडियम से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने 2024 का शंखनाद किया. गृह मंत्री ने बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार पर जमकर हमला (Amit Shah called Nitish an opportunist) किया. उन्होंने कहा कि बिहार में जंगलराज आ गया है. हर तीन साल पर नीतीश बाबू को पीएम बनने का सपना आता है. लेकिन अबकी बार बीजेपी ने हमेशा के लिए जदयू और नीतीश कुमार के लिए दरवाजे बंद कर दिये हैं.
इसे भी पढ़ेंः Amit Shah Raily: अमित शाह श्रीकृष्ण तो मोदी बने अर्जुन, राजनीति की रणभूमि में लक्ष्य साधने की तैयारी
तेजस्वी को मुख्यमंत्री बनाने का सपना दिखाया:अमित शाह ने कहा कि बिहार में बीजेपी के पास जदयू से ज्यादा सीट थी. बावजूद पीएम नरेंद्र मोदी ने उनको बिहार का मुख्यमंत्री बनाया. नीतीश कुमार पीएम बनने के लिए विकासवादी से अवसरवादी बन गए हैं. लालू यादव की गोद में बैठ गए हैं. बिहार में विकास ठप हो गया है. बिहार में शराबबंदी ढोंग है. यहां नकली शराब पीने से लोग मर रहे हैं. गृह मंत्री यहीं नहीं रुके. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाने का सपना दिखाए हैं, लेकिन तारीख नहीं बतायी. राजद के विधायक परेशान हैं.
रमायण सर्किट से जुड़ेगा पश्चिम चम्पारणः बिहार में विकास कार्य ठप हो गए हैं. नेशनल हाइवे के लिए 15 हजार करोड़ के तीन प्रोजेक्ट केंद्र सरकार ने दिए, लेकिन नीतीश कुमार ने जमीन नहीं दिए. मेगा टेकस्टाइल पार्क के लिए भी जमीन नहीं दे रहे हैं. बिहार को केंद्र सरकार ने दो लाख 38 लाख करोड़ भेजे हैं. यह सब अब राजद परिवार के लिए हो गया. बहुत जल्द पश्चिम चम्पारण रमायण सर्किट से जुड़ेगा. जिससे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा.
इसे भी पढ़ेंः Amit Shah in Bihar : बापू सभागार पहुंचे अमित शाह, स्वामी सहजानंद सरस्वती जयंती समारोह में शामिल
जीताने की अपील: गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान के अंदर घुसकर एयर स्ट्राइक सर्जिकल स्ट्राइक किया. पाकिस्तान के अंदर घुस कर आतंकियों को मारा है. गृह मंत्री ने बिहार की जनता से अपील की है कि अबकी बार बिहार की 40 की 40 सीटों पर एनडीए को जिताएं.