बेतिया(नरकटियागंज): जिले में यूरिया की कालाबाजारी को लेकर प्रशासन एक्शन में दिख रहा है. आनन-फानन में छापेमारी कर चार दुकानों को सील कर दिया गया. इससे खाद दुकानदारों में हड़कंप मच गया है.
नरकटियागंज में यूरिया कालाबाजारी को लेकर ईटीवी भारत ने प्रमुखता से खबर दिखाई थी. जिसके बाद कृषि विभाग एक्शन में दिख रहा है. खाद दुकानों पर छापेमारी की. जिला कृषि पदाधिकारी विजय प्रकाश ने बताया कि नरकटियागंज की चार दुकान महालक्ष्मी ट्रेडर्स, आदित्य खाद्य भंडार, श्याम ट्रेडर्स और भारत ट्रेडर्स को उर्वरक अधिनियम के उल्लंघन की वजह से निलंबित कर दिया गया है, छापेमारी आगे भी जारी रहेगी.
दुकानदारों पर हुई कार्रवाई
बता दें कि नरकटियागंज में 400 से लेकर 500 रुपये में खाद की बिक्री की जा रही थी. किसानों को इससे काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था. वहीं, कृषि विभाग ने छापेमारी कर अनियमितता वाले दुकानदारों पर कार्रवाई की.