बगहा: बगहा थाना क्षेत्र अंतर्गत पड़ने वाले तीन विधानसभा क्षेत्रों के लिए प्रत्याशियों का नामांकन प्रक्रिया 13 अक्टूबर यानी मंगलवार से शुरू हो रहा है. बगहा स्थित अनुमंडल कार्यालय में बगहा और रामनगर विधानसभा के प्रत्याशी नामांकन करेंगे, जबकि वाल्मीकिनगर विधानसभा क्षेत्र के उम्मीदवारों को बेतिया जाना पड़ेगा. नामांकन के लिए प्रशासनिक स्तर से तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं.
11 बजे से 3 बजे तक चलेगी नामांकन की प्रक्रिया
मंगलवार को शुरू हो रहे प्रत्यशियों का नॉमिनेशन प्रक्रिया सुबह 11 बजे से दोपहर तीन बजे तक चलेगी. बता दें कि अभी तक सिर्फ एनडीए द्वारा रामनगर और वाल्मीकिनगर के प्रत्याशियों की घोषणा की गई है, जबकि महागठबंधन सहित अन्य दलों ने अब तक अपना पत्ता नहीं खोला है. ऐसे में पहले दिन कितने प्रत्याशी नामांकन दाखिल करेंगे इस पर संशय है.
कोरोना गाइडलाइन्स का करना होगा सख्ती से पालन
बगहा अनुमंडल पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी शेखर आनंद ने बताया कि नामांकन करने आने वाले उम्मीदवारों को कोविड-19 के गाइडलाइन्स का सख्ती से पालन करना होगा और प्रत्याशी अपने साथ 2 वाहन लेकर आ सकते हैं. वहीं एसडीएम ने बताया कि वाल्मीकिनगर विधानसभा के प्रत्याशी बेतिया के डीडीसी और रामनगर विधानसभा क्षेत्र के उम्मीदवार बगहा डीसीएलआर के समक्ष नामांकन करेंगे, जबकि बगहा विधानसभा के प्रत्याशी बगहा अनुमंडल पदाधिकारी के पास पर्चा दाखिल करेंगे.