ETV Bharat / state

बेतिया: प्रशासन ने चलाया सघन जांच अभियान, वसूला गया 5600 रुपये जुर्माना

लॉकडाउन के दौरान दुकान खोलने वाले दुकानदारों की अब खैर नहीं है. जिले में दुकान खोलने वाले दुकानदारों से जुर्माने की वसूली कर दुकानों को सील कर दिया गया है. इसके साथ ही लोगों से बेवजह घर से न निकलने की अपील की गई है.

दुकान को किया गया सील
दुकान को किया गया सील
author img

By

Published : May 6, 2021, 6:13 PM IST

बेतिया: पश्चिम चंपारण जिले के नरकटियागंज में प्रशासन सख्त देखा गया. इस दौरान लॉकडाउन का प्रोटोकॉल तोड़ने वाले दुकानदारों को अच्छे से सबक सिखाया गया. इसके साथ ही तीन दुकानों को सील कर 5600 रुपये जुर्माने की वसूली की गई. वहीं लॉकडाउन के दौरान बेवजह घूमने वालों की बाइक भी जब्त कर लिया गया.

ये भी पढ़ें: पटना: कपड़े दुकान पर छापेमारी, दो दुकानदार गिरफ्तार

सघन जांच अभियान
नरकटियागंज नगर के मुख्य बाजार में लॉकडाउन के दौरान दुकान खोलने की सूचना पर एसडीएम के नेतृत्व में सघन जांच अभियान चलाया गया. इस कड़ी में चोरी छुपे चलाए जा रहे तीन दुकानों को सील किया गया. वहीं 5600 रुपये जुर्माने की वसूली भी की गई. बता दें कि मुख्य बाजार में दो कपड़ा की दुकान और एक श्रृंगार की दुकान चोरी-छिपे दुकान के अंदर ग्राहक को ले जाकर बाहर से ताला जड़ सामान बेचने का काम किया जा रहा था. इसकी सूचना पुलिस को मिलने पर तीनों दुकानों को सील कर दिया गया.

हिरासत में दो दुकानदार
बता दें कि बिपिन बिहारी मार्ग स्थित ड्रेस हाउस के दो संचालकों को हिरासत में भी लिया गया है. पुलिस के माध्यम से लोगों को सख्त हिदायत दिया गया है. वहीं सड़क पर बेवजह घूमने वालों से अपील किया गया है कि बेवजह घर से बाहर न निकले.

‘गुप्त सूचना मिली थी कि मुख्य बाजार में कुछ दुकानें चोरी-छिपे ग्राहकों को दुकान के अंदर ले जाकर सामान की बिक्री कर रहे हैं. इसकी सूचना पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की एक टीम भेजा गया. साथ ही तीनों दुकान को सील कर दिया गया. इस दौरान दुकानदारों से 5600 रुपये जुर्माने की राशि भी वसूली गई.’ -सहिला हीर, एसडीएम

बेतिया: पश्चिम चंपारण जिले के नरकटियागंज में प्रशासन सख्त देखा गया. इस दौरान लॉकडाउन का प्रोटोकॉल तोड़ने वाले दुकानदारों को अच्छे से सबक सिखाया गया. इसके साथ ही तीन दुकानों को सील कर 5600 रुपये जुर्माने की वसूली की गई. वहीं लॉकडाउन के दौरान बेवजह घूमने वालों की बाइक भी जब्त कर लिया गया.

ये भी पढ़ें: पटना: कपड़े दुकान पर छापेमारी, दो दुकानदार गिरफ्तार

सघन जांच अभियान
नरकटियागंज नगर के मुख्य बाजार में लॉकडाउन के दौरान दुकान खोलने की सूचना पर एसडीएम के नेतृत्व में सघन जांच अभियान चलाया गया. इस कड़ी में चोरी छुपे चलाए जा रहे तीन दुकानों को सील किया गया. वहीं 5600 रुपये जुर्माने की वसूली भी की गई. बता दें कि मुख्य बाजार में दो कपड़ा की दुकान और एक श्रृंगार की दुकान चोरी-छिपे दुकान के अंदर ग्राहक को ले जाकर बाहर से ताला जड़ सामान बेचने का काम किया जा रहा था. इसकी सूचना पुलिस को मिलने पर तीनों दुकानों को सील कर दिया गया.

हिरासत में दो दुकानदार
बता दें कि बिपिन बिहारी मार्ग स्थित ड्रेस हाउस के दो संचालकों को हिरासत में भी लिया गया है. पुलिस के माध्यम से लोगों को सख्त हिदायत दिया गया है. वहीं सड़क पर बेवजह घूमने वालों से अपील किया गया है कि बेवजह घर से बाहर न निकले.

‘गुप्त सूचना मिली थी कि मुख्य बाजार में कुछ दुकानें चोरी-छिपे ग्राहकों को दुकान के अंदर ले जाकर सामान की बिक्री कर रहे हैं. इसकी सूचना पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की एक टीम भेजा गया. साथ ही तीनों दुकान को सील कर दिया गया. इस दौरान दुकानदारों से 5600 रुपये जुर्माने की राशि भी वसूली गई.’ -सहिला हीर, एसडीएम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.