ETV Bharat / state

हथकड़ी के साथ फरार अभियुक्त का कबूलनामा- "मुझे पुलिस ने भगाया, मेरे भाई ने दिए थे रुपये" - बेतिया में फरार अभियुक्त पुलिस को चकमा देकर फरार

बेतिया में पुलिस को चकमा देकर फरार अभियुक्त ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी (Accused Escaped From Police in Bettiah) किया है. अभियुक्त का आरोप है कि पुलिस ने ही पैसे लेकर फरार होने दिया. अब झूठा मामला दर्ज कर परिजन और रिश्तेदार को परेशान किया जा रहा है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

बेतिया में हथकड़ी समेत अभियुक्त फरार
बेतिया में हथकड़ी समेत अभियुक्त फरार
author img

By

Published : Oct 1, 2022, 9:32 PM IST

बेतिया: बिहार के बेतिया से बड़ी खबर आ रही है. यहां एक मामले में अभियुक्त पुलिस को चकमा देकर हथकड़ी समेत (Accused Escaped With Handcuffs In Bettiah) फरार हो गया था. गौनाहा थाना में उसके खिलाफ मामला दर्ज था. फरार अभियुक्त ने अब एक वीडियो जारी किया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में अभियुक्त कह रहा है कि वह खुद नहीं भागा था, बल्कि पुलिस ने उसे भाग जाने को कहा. पुलिस ने मुझे भगाने के लिए मेरे भाई से अच्छी रकम ली है. अब पुलिस मेरे खिलाफ शिकारपुर थाने में भाग जाने का झूठा केस दर्ज करा दिया है. जबकि मुझे हथकड़ी भी नहीं पहनाया गया था.

यह भी पढ़ें: समस्तीपुर सदर अस्पताल परिसर से कैदी फरार.. शराब मामले में हुई थी गिरफ्तारी

पुलिस पर लगाया भगाने का आरोप: वायरल वीडियो में फरार अभियुक्त (Bettiah Viral Video of Escaped Accused) कहता है कि गौनाह थाना से जब उसको इलाज के लिए बेतिया ले जाया जा रहा था तो माधोपुर पेट्रोल पंप के पास उसको एम्बुलेंस से उतारकर उसमें दूसरे आदमी को बैठा दिया गया. एएसआई विवेक कुमार ने उसको अपने बाइक पर बिना हथकड़ी के बैठा लिया. रास्ते भर उसको समझाते आया कि तुम पेट में दर्द होने का बहाना बनाना और मैं तुमको शौच के लिए भेज दूंगा. वहां से तुम भाग जाना.

"ASI के कहने अनुसार मैं भाग गया": अभियुक्त ने आगे कहा कि जब नरकटियागंज एसएसबी कैंप के पास ददन चौबे के पेट्रोल पंप के पास पहुंचा तो एएसआई बाइक रोक कर पेट में दर्द होने को कहते हुए एक गार्ड के साथ शौच के लिए भेज दिया. जिसका सीसीटीवी फुटेज पेट्रोल पंप के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद है. एएसआई के कहने पर ही मै वहां से भाग गया. लेकिन किसी रसूखदार के इशारे पर एएसआई ने झुठा केस दर्ज कराया कि मैं हथकड़ी समेत अपने भाई के साथ फरार हो गया हूं. अब पुलिस मेरे परिवार और रिश्तेदारों को परेशान कर रही है. उसने मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री से न्याय की गुहार लगायी है.

'ASI ने कहा सभी आरोप निराधार': गौनाहा थाने में पदस्थापित एएसआई विवेक कुमार का कहना है कि अभियुक्त द्वारा लगाया गया सभी आरोप बेबुनियाद और निराधार है. उसको धोखाधड़ी समेत अन्य मामलों में गिरफ्तार किया गया था. तबीयत बिगड़ी तो उसको इलाज के लिए बेतिया ले जाया जा रहा था. रास्ते में उसके भाई और रिश्तेदार पहुंचकर एक षड़यंत्र के तहत उसे भगा ले गए.

अभियुक्त के फरार होने का ये है मामला: इलाज में जाने के दौरान गौनाहा थाने का एक अभियुक्त अपने सहयोगियो के साथ फरार हो गया था. घटना 21 सितंबर की रात 8:30 बजे की है. मामले में गौनाहा थाना में पदस्थापित एसआई विवेक कुमार बालेन्दु ने शिकारपुर थाने में एफआईआर दर्ज करायी. जिसमें जयमंगलापुर गांव निवासी अभय कुमार उपाध्याया, उसके भाई झुनझुन उपाध्याय समेत अन्य को आरोपी बनाया गया. इसी मामले में एक अभियुक्त ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी किया है.

बेतिया: बिहार के बेतिया से बड़ी खबर आ रही है. यहां एक मामले में अभियुक्त पुलिस को चकमा देकर हथकड़ी समेत (Accused Escaped With Handcuffs In Bettiah) फरार हो गया था. गौनाहा थाना में उसके खिलाफ मामला दर्ज था. फरार अभियुक्त ने अब एक वीडियो जारी किया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में अभियुक्त कह रहा है कि वह खुद नहीं भागा था, बल्कि पुलिस ने उसे भाग जाने को कहा. पुलिस ने मुझे भगाने के लिए मेरे भाई से अच्छी रकम ली है. अब पुलिस मेरे खिलाफ शिकारपुर थाने में भाग जाने का झूठा केस दर्ज करा दिया है. जबकि मुझे हथकड़ी भी नहीं पहनाया गया था.

यह भी पढ़ें: समस्तीपुर सदर अस्पताल परिसर से कैदी फरार.. शराब मामले में हुई थी गिरफ्तारी

पुलिस पर लगाया भगाने का आरोप: वायरल वीडियो में फरार अभियुक्त (Bettiah Viral Video of Escaped Accused) कहता है कि गौनाह थाना से जब उसको इलाज के लिए बेतिया ले जाया जा रहा था तो माधोपुर पेट्रोल पंप के पास उसको एम्बुलेंस से उतारकर उसमें दूसरे आदमी को बैठा दिया गया. एएसआई विवेक कुमार ने उसको अपने बाइक पर बिना हथकड़ी के बैठा लिया. रास्ते भर उसको समझाते आया कि तुम पेट में दर्द होने का बहाना बनाना और मैं तुमको शौच के लिए भेज दूंगा. वहां से तुम भाग जाना.

"ASI के कहने अनुसार मैं भाग गया": अभियुक्त ने आगे कहा कि जब नरकटियागंज एसएसबी कैंप के पास ददन चौबे के पेट्रोल पंप के पास पहुंचा तो एएसआई बाइक रोक कर पेट में दर्द होने को कहते हुए एक गार्ड के साथ शौच के लिए भेज दिया. जिसका सीसीटीवी फुटेज पेट्रोल पंप के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद है. एएसआई के कहने पर ही मै वहां से भाग गया. लेकिन किसी रसूखदार के इशारे पर एएसआई ने झुठा केस दर्ज कराया कि मैं हथकड़ी समेत अपने भाई के साथ फरार हो गया हूं. अब पुलिस मेरे परिवार और रिश्तेदारों को परेशान कर रही है. उसने मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री से न्याय की गुहार लगायी है.

'ASI ने कहा सभी आरोप निराधार': गौनाहा थाने में पदस्थापित एएसआई विवेक कुमार का कहना है कि अभियुक्त द्वारा लगाया गया सभी आरोप बेबुनियाद और निराधार है. उसको धोखाधड़ी समेत अन्य मामलों में गिरफ्तार किया गया था. तबीयत बिगड़ी तो उसको इलाज के लिए बेतिया ले जाया जा रहा था. रास्ते में उसके भाई और रिश्तेदार पहुंचकर एक षड़यंत्र के तहत उसे भगा ले गए.

अभियुक्त के फरार होने का ये है मामला: इलाज में जाने के दौरान गौनाहा थाने का एक अभियुक्त अपने सहयोगियो के साथ फरार हो गया था. घटना 21 सितंबर की रात 8:30 बजे की है. मामले में गौनाहा थाना में पदस्थापित एसआई विवेक कुमार बालेन्दु ने शिकारपुर थाने में एफआईआर दर्ज करायी. जिसमें जयमंगलापुर गांव निवासी अभय कुमार उपाध्याया, उसके भाई झुनझुन उपाध्याय समेत अन्य को आरोपी बनाया गया. इसी मामले में एक अभियुक्त ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.