बेतियाः जिले में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने टीपी वर्मा कॉलेज गेट पर प्रदर्शन कर नारेबाजी की. यह प्रदर्शन नरकटियागंज की ओर से माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा को पुनः बहाल करने व बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनन्द किशोर को बर्खास्त करने को लेकर किया गया.
एबीवीपी के छात्रों ने किया प्रदर्शन
एबीवीपी के छात्रों का कहना है कि वर्तमान शिक्षा व्यवस्था बहुत ही खराब हो गई है. आये दिन बिहार में बड़ा घोटाला हो रहा है. लेकिन सरकार दोषियों पर कार्रवाई नहीं कर रही है. जिससे बिहार की गौरवशाली छवि पर एक बहुत बड़ा दाग लगते जा रहा है. शिक्षक पात्रता परीक्षा को रद्द कर दिया गया है, उसे पुन: बहाल किया जाये.
एबीवीपी के छात्रों ने शिक्षक पात्रता परीक्षा को पुनः बहाल करने की मांग की
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का कहना है कि शहरों में छात्र रूम लेकर पढ़ाई करते है. लेकिन लॉक डाउन के कारण वे लोग घर आ गए और अब मकान मालिक छात्रों को रूम रेंट देने के लिये परेशान कर रही हैं. हमारी मांग है कि गरीब छात्रों का रूम रेंट माफ करने का जल्द से जल्द आदेश दिया जाये. उन्होंने कहां कि हमारी मांगे नही मानी गई तो विद्यार्थी परिषद चरणबद्ध आंदोलन करेंगी.