बेतिया: लौरिया बेतिया मुख्य सड़क पर एक पिकअप ने 14 वर्षीय छात्र को रौंद दिया है. जिसकी वजह वह गंभीर रुप से घायल हो गया और इलाज के दौरान मौत हो गई है. ग्रामीण और परिजनों ने शव को सड़क पर रख घंटों लौरिया बेतिया मुख्य सड़क जाम कर दिया है. ग्रामीण मुआवजे की मांग कर रहे हैं.
सड़क हादसे में हुई मौत
बता दें की 14 वर्षीय छात्र विक्की कुमार साईकिल से सड़क पार कर रहा था. तभी तेज रफ्तार से आ रही पिकअप ने ठोकर मार दी. ग्रामीणों ने घायल बच्चें को प्राथमिक उपचार के लिए लौरिया अस्पताल में पहुंचाया. जहां स्थिति गंभीर देखते हुए उसे बेतिया एमजेके कॉलेज रेफर किया गया. फिर वहां से डॉक्टरों ने घायल बच्चें को बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया.
बेतिया से पटना ले जाने के क्रम में रास्ते में ही बच्चें की मौत हो गई.
मुआवजे की मांग
वहीं, नाराज ग्रामीणों ने मृत बच्चे के परिजनों के साथ शव को सड़क पर रख बास बल्ले से सड़क को घंटों जाम कर दिया है और मुआवजे की मांग करने लगे. जिसके बाद मौके पर लौरिया पुलिस पहुंची और लोगों को समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया. पिकअप चालक फरार हो गया है. मौके पर पहुंची पुलिस ने पिकअप को जप्त कर लिया है.पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.