बेतिया(नरकटियागंज): जिले में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है. ऐसे में आए दिन किसी न किसी विवाद को लेकर मारपीट और हत्या जैसी घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है. ताजा मामला नरकटियागंज नगर के शिवगंज चौक के पास का है. जहां स्मोकिंग कर रहे युवक को मना करने पर दर्जनों युवकों ने मिलकर एक युवक पर चाकू से हमला कर दिया. जिसकी वजह से वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल की पहचान सूरज के रूप में हुई है.
युवक पर चाकू से हमला
बिहार में लगातार बढ़ता क्राइम नीतीश सरकार के सामने चुनौती बनता जा रहा है. वहीं, सूबे के मुखिया लगातार क्राइम नियंत्रण को लेकर बैठक कर आवश्यक निर्देश दे रहे हैं. इसके बावजूद क्राइम कम होने का नाम नही ले रहा है. इसी क्रम में नरकटियागंज के शिवगंज चौक पर दर्जनों युवकों ने एक युवक पर बीती रात चाकू से हमला कर दिया. इसके बाद सभी आरोपी घटनास्थल से फरार हो गया. हालांकि, स्थानीय और पुलिस के सहयोग से युवक को अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करा दिया गया है.
जांच में जुटी पुलिस
वही, युवक ने पुलिस के पूछताछ में बताया कि राजा नाम का युवक पब्लिक प्लैस में स्मोकिंग कर रहा था. जिसे मना करने पर उसे साथ मारपीट की गई. इसके बाद दर्जनों युवकों के साथ मिलकर उसने चाकू से हमला कर दिया. युवक के बयान के बाद शिकारपुर पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेकर जांच शुरु कर दी है.