पश्चमि चंपारण: बेतिया में मुफस्सिल पुलिस ने हत्याकांड के आरोपी सहित छह लोगों को गिरफ्तार किया है. इस दौरान पुलिस ने 6 जिंदा कारतूस और दो बाइक भी जब्त किया है. साथ ही पुलिस ने विदेशी शराब भी बरामद किया है.
प्रशिक्षु डीएसपी सह मुफस्सिल थानाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार ने बताया कि हरदिया गांव निवासी रामनाथ प्रसाद को गिरफ्तार किया गया है. जो हत्याकांड के एक मामले का आरोपी है. वहीं, पूर्वी चंपारण के आदापुर थाना क्षेत्र के भवनपुर गांव निवासी नवनीत कुमार को गिरफ्तार किया गया है, जबकि हरिवाटिका चौक पर बाइक जांच के दौरान नवनीत की डिक्की से 200 ग्राम गांजा, 12 बोर के चार और 315 बोर के 2 जिंदा कारतूस बरामद किया गया. पुलिस आरोपी की बाइक भी जब्त किया है.
ये भी पढ़ें: Bihar Corona Update: गया में 12 घंटे में 11 संक्रमितों की मौत, रिकवरी रेट में गिरावट, डॉक्टरों के हलक सूखे
वहीं, हरिवाटिका चौक से ही एक बाइक सहित हरिवाटिका पोखरा निवासी मुन्ना महतो और विकास कुमार और एक अन्य को गिरफ्तार किया गया है. इनके पास से 9 लीटर अंग्रेजी शराब और 2 लीटर बीयर बरामद किया गया है, जबकि दहेज अधिनियम के आरोपी और पूर्वी चंपारण के पहाड़पुर थाना क्षेत्र के सरया चिताहां गांव निवासी कुंदन कुमार श्रीवास्तव को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस सभी को न्याायिक हिरासत में भेज दी है.