ETV Bharat / state

सजा देने में बेतिया रहा अव्वल, विभिन्न मामलों में व्यवहार न्यायालय ने 577 अपराधियों को दिया दंड - बेतिया एसपी ने न्यायलय को दिया धन्यवाद

मामले की जानकारी देते हुए लोक अभियोजक अरविंद सिंह ने बताया कि कुल 492 कुख्यात अपराधियों को बेतिया न्यायालय ने सजा सुनाई है. इनमें से 200 अपराधियों को आजीवन कारावास की सजा हुई है.

577 अपराधियों को व्यवहार न्यायलय ने सुनाई सजा
author img

By

Published : Aug 16, 2019, 11:47 AM IST

बेतिया: बिहार का पश्चिमी चंपारण जिला अपराधियों को सजा दिलाने के मामले में सूबे में पहले स्थान पर है. विभिन्न मामलों में अभी तक 577 अपराधियों को सजा मिल चुकी है. आर्म्स एक्ट में 16 अभियुक्तों को 15-15 साल की सजा सुनाई गई है. 50 हजार के इनामी डकैतों को भी सजा दी गई है.

west champaran
जयंतकांत, एसपी, बेतिया

NDPS एक्ट में 15 महिलाओं सहित 85 अभियुक्तों को सजा सुनाई गई है. इसमें एक करोड़ 15 लाख का जुर्माना भी वसूला गया है. चरस तस्करों में कुख्यात अशरफ अली, बब्लू हजाम, विनय शर्मा, छोटू राम, मोइनुद्दीन अंसारी समेत महिला चरस तस्कर हसबुन खातून, हदिशल खातून, प्रमिला देवी, मीना देवी आदि चरस तस्करों को 10 से 15 साल तक की सजा हुई है.

west champaran
अरविंद सिंह, विशेष लोक अभियोजक

तस्करी में आई कमी
ये आंकड़े 2017 से 2019 मार्च तक की है जहां चरस तस्करों को जिला प्रशासन और न्यायालय के आपसी सहयोग से सजा दिलाई गई है. इसके माध्यम से समाज में चरस तस्करी, गांजा तस्करी, हिरोइन तस्करी और अन्य मादक तस्करी करने वालों के बीच कानून का भय और गलत कार्य नहीं करने का संदेश भी गया है. जिले में मादक तस्करी में कमी आई है.

पेश है रिपोर्ट

492 कुख्यात अपराधियों को सजा
मामले की जानकारी देते हुए लोक अभियोजक अरविंद सिंह ने बताया कि कुल 492 कुख्यात अपराधियों को बेतिया न्यायालय ने सजा सुनाई है. इनमें से 200 अपराधियों को आजीवन कारावास की सजा हुई है. लगभग करोड़ों रुपये का जुर्माना भी वसूला गया है. ये सब बेतिया एसपी, बेतिया डीएम और जिला जज के सहयोग से हुआ है.

बेतिया एसपी ने न्यायालय को दिया धन्यवाद
इस पूरे मामले में बेतिया डीएम, बेतिया एसपी और जिला जज की अहम भूमिका रही है. साल 2017 से लेकर अभी तक बेतिया एसपी जयंतकांत की भूमिका सड़क से लेकर दियारे तक रही है. पुलिस अपराध को रोकने के लिये लगातार तत्पर रही है. बेतिया एसपी जयंतकांत ने बताया कि इस पूरे मामले को लेकर हमलोग लगातार न्यायालय और स्पेशल पीपी के संपर्क में रहे. गवाहों को भी हमने समय पर पेश किया, जिससे हमें यह सफलता मिली है. इसके लिए हम न्यायालय को धन्यवाद देते हैं.

बेतिया: बिहार का पश्चिमी चंपारण जिला अपराधियों को सजा दिलाने के मामले में सूबे में पहले स्थान पर है. विभिन्न मामलों में अभी तक 577 अपराधियों को सजा मिल चुकी है. आर्म्स एक्ट में 16 अभियुक्तों को 15-15 साल की सजा सुनाई गई है. 50 हजार के इनामी डकैतों को भी सजा दी गई है.

west champaran
जयंतकांत, एसपी, बेतिया

NDPS एक्ट में 15 महिलाओं सहित 85 अभियुक्तों को सजा सुनाई गई है. इसमें एक करोड़ 15 लाख का जुर्माना भी वसूला गया है. चरस तस्करों में कुख्यात अशरफ अली, बब्लू हजाम, विनय शर्मा, छोटू राम, मोइनुद्दीन अंसारी समेत महिला चरस तस्कर हसबुन खातून, हदिशल खातून, प्रमिला देवी, मीना देवी आदि चरस तस्करों को 10 से 15 साल तक की सजा हुई है.

west champaran
अरविंद सिंह, विशेष लोक अभियोजक

तस्करी में आई कमी
ये आंकड़े 2017 से 2019 मार्च तक की है जहां चरस तस्करों को जिला प्रशासन और न्यायालय के आपसी सहयोग से सजा दिलाई गई है. इसके माध्यम से समाज में चरस तस्करी, गांजा तस्करी, हिरोइन तस्करी और अन्य मादक तस्करी करने वालों के बीच कानून का भय और गलत कार्य नहीं करने का संदेश भी गया है. जिले में मादक तस्करी में कमी आई है.

पेश है रिपोर्ट

492 कुख्यात अपराधियों को सजा
मामले की जानकारी देते हुए लोक अभियोजक अरविंद सिंह ने बताया कि कुल 492 कुख्यात अपराधियों को बेतिया न्यायालय ने सजा सुनाई है. इनमें से 200 अपराधियों को आजीवन कारावास की सजा हुई है. लगभग करोड़ों रुपये का जुर्माना भी वसूला गया है. ये सब बेतिया एसपी, बेतिया डीएम और जिला जज के सहयोग से हुआ है.

बेतिया एसपी ने न्यायालय को दिया धन्यवाद
इस पूरे मामले में बेतिया डीएम, बेतिया एसपी और जिला जज की अहम भूमिका रही है. साल 2017 से लेकर अभी तक बेतिया एसपी जयंतकांत की भूमिका सड़क से लेकर दियारे तक रही है. पुलिस अपराध को रोकने के लिये लगातार तत्पर रही है. बेतिया एसपी जयंतकांत ने बताया कि इस पूरे मामले को लेकर हमलोग लगातार न्यायालय और स्पेशल पीपी के संपर्क में रहे. गवाहों को भी हमने समय पर पेश किया, जिससे हमें यह सफलता मिली है. इसके लिए हम न्यायालय को धन्यवाद देते हैं.

Intro:बेतिया: बिहार का पश्चिमी चंपारण बेतिया जिला अपराधियों को सजा दिलाने के मामले में सुबे का पहला जिला बना। अभी तक 577 अपराधियों को जो विभिन्न मामलों में अभियुक्त थे उन्हें सजा मिल चुकी है।


Body:बिहार के पश्चिमी चंपारण बेतिया जिला अपराधियों को सजा दिलाने के मामले में सूबे का पहला जिला बन गया है,जिला में मादक पदार्थों के तस्कर हों या कुख्यात अपराधी हो उन्हें हर हाल में सजा मिलना तय हो चुका है, यह आंकड़े यही बता रहे हैं।
बेतिया कोर्ट से अभी तक 577 अपराधियों को जो विभिन्न मामलों में अभियुक्त थे उन्हें सजा मिल चुकी है।

NDPS एक्ट में 15 महिलाओं सहित 85 अभियुक्तों को सजा सुनाई गई है, जिसमें एक करोड़ 15 लाख का जुर्माना भी वसूला गया है, चरस तस्करों में कुख्यात अशरफ अली, बब्लू हजाम, विनय शर्मा, छोटू राम, मोइनुद्दीन अंसारी समेत महिला चरस तस्कर हसबुन खातून, हदिशल खातून, प्रमिला देवी, मीना देवी आदि चरस तस्करों को 10 से 15 साल तक की सजा हुई है। ये आंकड़े 2017 से 2019 मार्च तक की है। जहां पर चरस तस्करों को जिला प्रशासन और न्यायालय के आपसी सहयोग से सजा दिलाई गई है, जिसे समाज में चरस तस्करी,गांजा तस्करी,हिरोइन तस्करी व अन्य मादक तस्करी करने वालों के बीच कानून का भय और गलत कार्य न करने का संदेश भी गया है। इतनी बड़ी संख्या में सजा को देखते हुए मादक तस्करी की संख्या में जिला में कमी आई है, इस पूरे मामले में विशेष लोक अभियोजक सुरेश कुमार ने बताया कि जिला जज, जिला पदाधिकारी व बेतिया एसपी के सहयोग से 85 लोगों को सजा हुई है और एक करोड़ 15 लाख रुपए जुर्माना भी वसूल हुई है।

बाइट- सुरेश कुमार, पीपी


वही बेतिया मिनी चंबल के नाम से जो कभी जाना जाता था, वहां 492 दुर्दांत कुख्यात अपराधियों को सजा सुनाई गई है, जिसमें 200 से अधिक अपराधियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है, आर्म्स एक्ट में 16 अभियुक्तों को 15- 15 साल की सजा सुनाई गई है।

इसमें वीरजन यादव, बैद्यनाथ यादव, योगेंद्र चौधरी, हरी यादव, दिनेश यादव, जंग बहादुर यादव आदि कुख्यातो को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है। यही नहीं लगभग आधा दर्जन 50 हजार के इनामी डकैतों को भी सजा सुनाई गई है। इस बारे में जानकारी देते हुए लोक अभियोजक अरविंद सिंह ने बताया कि कुल 492 कुख्यात दुर्दांत अपराधियों को बेतिया न्यायालय द्वारा सजा सुनाई गई है, जिसमें 200 अपराधियों को आजीवन कारावास की सजा हुई है, साथ में लगभग करोड़ों रुपए की जुर्माना भी वसूल की गई है। ये सब बेतिया एसपी, बेतिया डीएम और जिला जज के सहयोग से हुआ है।

बाइट- अरविंद सिंह, पीपी


Conclusion:इस पूरे मामले में जिला के बेतिया डीएम,बेतिया एसपी और जिला जज की अहम भूमिका रही है। 2017 से लेकर 2019 के बीच बेतिया एसपी जयंतकांत की भूमिका सड़क से लेकर दियारे तक रही है । बेतिया पुलिस अपराध को रोकने और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए सजग रही है, अपराधियों को सजा दिलाने के लिए बेतिया पुलिस गवाहों को समय-समय पर कोर्ट में हाजिर करती रही और उनकी सुरक्षा का खासा ख्याल रखा। बेतिया एसपी जयंतकांत ने बताया कि इस पूरे मामले में हम लोग लगातार न्यायालय और स्पेशल पीपी के संपर्क में रहे, गवाह को समय समय पर उपलब्ध कराते रहें, जिससे यह सफलता हमें मिली है, इसके लिए हम न्यायालय को धन्यवाद देते हैं।

बाइट- जयंतकांत, एसपी, बेतिया
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.