बेतिया: 8 नवंबर 1972 को बेतिया चम्पारण से अलग होकर नया जिला पश्चिम चम्पारण बनाया गया था. नया जिला बनने से दो चम्पारण अस्तित्व में आ गया. एक पूर्वी चम्पारण और एक पश्चिम चम्पारण बना. आज पश्चिम चम्पारण में 18 प्रखंड और तीन अनुमंडल है. जिले की आबादी लगभग 39 लाख है. जहां लगभग 1483 गांव है. जिला के क्षेत्रफल की बात करें तो 5228sq किमी है. जो यह बताता है यह जिला बिहार का सबसे बड़ा जिला है.
जिला मुख्यालय में धूमधाम से मनाया गया: पश्चिमी चंपारण 1972 के बाद से लगातार विकास के नए आयामों को छू रहा है. जिला मुख्यालय में धूमधाम से आज स्थापना दिवस मनाया गया है. बेतिया डीएम दिनेश कुमार राय, डीआईजी जयंतकांत, एसपी अमरकेश डी, वाल्मीकनगर सांसद सुनील कुमार, एमएलसी भीष्म सहनी सहित दर्जनों गणमान्य उपस्थित रहें. बेतिया डीएम ने जिला के विकास के सरकारी योजनाओं को धरातल पर पहुंचाने के लिए अधिकारीयों के साथ संकल्प लिया. साथ ही पश्चिम चम्पारण बेतिया को बिहार के विकसित जिला बनाने के लिए रोड मैप पर काम करने के लिए प्रेरित किया गया.
समाहरणालय में वृक्षारोपण किया गया: बता दें की पश्चिम चम्पारण जिला स्थापना दिवस के अवसर पर सुबह जिले के विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं के द्वारा प्रभातफेरी निकाली गई. उसके बाद समाहरणालय में वृक्षारोपण किया गया. वृक्षारोपण कार्यक्रम के पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रम समाहरणालय परिसर में आयोजित की गई. जिला स्थापना दिवस के अवसर पर जिलास्तर के सभी प्रमुख कार्यालयों को विद्युत झालर, फुल आदि से सजावट की गई थी.
इसे भी पढ़े- पटना में मनाया गया बिहार रेजीमेंट केंद्र का स्थापना दिवस, सैनिकों के इतिहास को किया गया याद