बेतिया: जिले में 5 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. पांचों कोरोना पॉजिटिव मरीज पश्चिमी चंपारण के योगापट्टी शनिचरी गांव के रहने वाले हैं. जिला प्रशासन ने तुरंत कोरोना पॉजिटिव मरीज के गांव सहित तीन किलोमीटर के एरिया को सील कर दिया है. उस गांव में सेनेटाइजिंग का काम किया जा रहा है.
कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद डीएम कुंदन कुमार ने बताया कि...
5 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. ये सभी 25 तारीख को दिल्ली से योगापट्टी लौटे थे. इन लोगों को क्वॉरेंटाइन किया गया है. इसके अलावे जिलाधिकारी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना से घबराने की जरूरत नहीं है. घर में रहें और सुरक्षित रहें. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, अफवाह न फैलाएं. डरे नहीं कोरोना से हम जरूर जीतेंगे. जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी कर रखी है.
राज्य के 29 जिलों में फैला कोरोना
बता दें कि बिहार में बुधवार को कोरोना पॉजिटिव मरीजों की दूसरी सूची जारी की गई है. जिसमें 5 पॉजिटिव केस मिले हैं. इस तरह से राज्य में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 383 पर पहुंच गई है. स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जो लिस्ट जारी की गई है, उसमें सभी 5 पॉजिटिव केस पश्चिमी चंपारण के शनिचरी योगापट्टी से है. इसके साथ ही बिहार के 29 जिलों में अब कोरोना फैल गया है.