पश्चिम चंपारण (बेतिया): जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ हैं. इस हादसे में एक कार पर सवार तीन युवकों की मौत हो गई है. घटना बेतिया लौरिया पथ के बनकटवा स्कूल के पास की है. मौके पर पहुंची लौरिया थाना की पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से किसी तरह शव को गाड़ी के अंदर से निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
यह भी पढ़ें - बेगूसराय में पाइप बिछाने के दौरान नाले की मिट्टी धंसी, एक मजदूर की मौत
हादसे में मरने वाले दो युवकों की पहचान हो गई है. जिसमें एक युवक का नाम दिपक कुमार था, जो नौतन का रहने वाला बताया जा रहा था. जबकि दूसरे युवक की पहचान पूर्वी चम्पारण के हरसिद्धी निवासी आसिफ इकबाल के रूप में हुई है. पुलिस ने इनके पास से मिले आधार कार्ड के आधार पर पहचान की है.
ट्रैक्टर के ट्राली में टकरायी कार
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार एक कार लौरिया की तरफ से बेतिया की ओर आ रही थी. इसी बीच बनकटवा स्कूल के पास अचानक गाड़ी सड़क किनारे खड़ी एक ट्रैक्टर के ट्राली में जा टकरा गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रैक्टर का ट्राली भी पलट गया और गाड़ी का परखच्चा उड़ गया. लोगों ने लौरिया थाना को इसकी सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने घंटों मशक्कत करने के बाद स्थानिय लोगों की मदद से तीनों युवकों के शव को गाड़ी से निकाला.
यह भी पढ़ें - खगड़िया हादसा: अब तक निकाले गए 6 शव, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, राज्यपाल-मुख्यमंत्री ने जताया शोक
सभी पहलुओं की जांच में जुटी पुलिस
लौरिया पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए बेतिया भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई हैं. हालांकि यह पता नहीं चल सका है कि गाड़ी किसकी है और सभी लोग कहां से आ रहे थे. फिलहाल पुलिस इनके घर वालों के बारे में पता करने में जुट गई है.