बगहा: बिहार में नगर निकाय चुनाव (Municipal Elections In Bagha)के लिए बिगुल बज चुका है. जिले के नगर पालिका परिषद चुनाव में मिर्जा टोला वार्ड नम्बर 26 आयुक्त पद के लिए साइंस ग्रेजुएट महिला उम्मीदवार सुमैया प्रवीण ने अपना पर्चा दाखिल किया है. सुमैया ने पर्चा दाखिल करने के बाद कहा कि राजनीति उसको विरासत में मिली है और वह इस चुनाव को जीतकर वार्ड का सर्वांगीण विकास करेगी. बताया जाता है कि जिले में नप का चुनाव आगामी 10 अक्टूबर को है और 12 अक्टूबर को मतगणना होनी है.
ये भी पढ़ें- खगड़िया के 'थप्पड़बाज' BDO पर कार्रवाई, निकाय चुनाव के ARO के पद से हटाया
नामांकन पत्र दाखिल करने की शुरुआत: पश्चिमी चंपारण जिले में नगर परिषद चुनाव के लिये नामांकन पत्र दाखिल किये जा रहे हैं. इसी क्रम में नगर पालिका परिषद के मिर्जा टोला वार्ड नंबर 26 आयुक्त पद के लिए सबसे कम उम्र की महिला ने अपना पर्चा दाखिल किया है. बताया जाता है कि वह उम्मीदवार सुमैया प्रवीण (21 साल) साइंस ग्रेजुएट है.
अपडेट जारी..