पश्चिम चंपारणः सूबे में अपराध की घटनाओं (Crime in Bihar) में इन दिनों लगातार बढ़ोत्तरी दर्ज की जा रही है. ताजा मामला बेतिया के नौतन थाना क्षेत्र का है, जहां बैंक से पैसे निकालकर घर जा रहे एक शख्स की मोटरसाइकिल की डिक्की तोड़कर अपराधियों ने 2.77 लाख रुपये उड़ा लिए. इस घटना की शिकायत पीड़ित ने पुलिस को की है.
इसे भी पढ़ें- छपरा के मढ़ौरा में कैश वैन से 40 लाख रुपए की लूट
दरअसल, नौतन थाना क्षेत्र के नौतन एसबीआई शाखा से 2.77 लाख रुपये निकासी कर सीएसपी संचालक सुनील कुमार वापस फुलियाखांड वृत्ति टोला गांव लौट रहे थे. रास्ते में प्रखंड मुख्यालय के सामने स्थित मेडिकल स्टोर के सामने उन्होंने अपनी बाइक खड़ा कर दी और दवाई खरीदने के लिए चले गए.
इसी का फायदा उठाते हुए लूट की घटना को अंजाम देने की फिराक में जुटे अपराधियों ने बाइक चंद मिनट में बाइक की डिक्की तोड़ी और रुपयों से भरा बैग लेकर फरार हो गए. पीड़ित सीएसपी संचालक ने बताया कि उनके बैग में 2 लाख 77 हजार रुपये रखे थे.
इसे भी पढे़ं- उपचुनाव में तारापुर से उम्मीदवार हो सकते हैं जाप सुप्रीमो पप्पू यादव
पीड़ित ने इस घटना की सूचना तत्काल पुलिस को भी दी है. हालांकि, नौतन थानाध्यक्ष मनीष कुमार शर्मा ने बताया कि घटना की सूचना मिली हैस लेकिन अब तक कोई लिखित आवेदन नहीं मिला है. पुलिस मौखिक सूचना के आलोक में अग्रेतर कार्रवाई में जुट गई है. बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए वाहन चेकिंग की जा रही है.