बेतिया: जिले में एसएसबी के जवानों को बड़ी सफलता मिली है. 11 किलो चरस के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. इनका मूल्य 2 करोड़ 20 लाख बताया जा रहा है. इस बरामदगी के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है.
11 किलो चरस किया गया बरामद
मामला इंडो- नेपाल बॉर्डर स्थित इनरवा थाना क्षेत्र के ब्रह्म स्थान का है. एसएसबी की 44 वीं बटालियन ने इस क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए चरस की बड़े खेप की तस्करी को असफल किया है. एसएसबी को गुप्त सूचना मिली थी. इस आधार पर जवानों ने इंडो- नेपाल सीमा की तरफ आ रही एक ऑटो से 11 किलो चरस बरामद की.
दो तस्कर गिरफ्तार
एसएसबी जवानों ने इस कार्रवाई में दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया है. दोनों को जेल भेज दिया गया है. पुलिस ने ऑटो को जब्त कर लिया है. वहीं, इस कार्रवाई को एसएसबी के बड़ी सफलता मान रही है.