बेतिया: जिले के अनुमंडलीय अस्पताल में कोरोना संक्रमितों के लिए तैयार किये गये आइसोलेशन सेंटर में 150 बेड की व्यवस्था रहेगी. सभी बेडों के साथ ऑक्सीजन सिलेंडर की भी व्यवस्था की जा रही है. यह जानकारी उपाधीक्षक डॉ. सुधीर कुमार ने दी है. उन्होंने बताया कि पूर्व में यहां 100 बेड की व्यवस्था थी. किन्तु संक्रमितों की संख्या में लगातार हो रही बढ़ोतरी को देखते हुए बेडों की संख्या बढ़ाई जा रही है.
यह भी पढ़ें- बेगूसराय में नहीं है ऑक्सीजन की कमी, पैनिक न हों लोग: DM
एसडीएम ने किया था दौरा
गौरतलब हो कि एसडीएम साहिला हीर ने रविवार को अनुमंडलीय अस्पताल के आइसोलेशन सेंटर के निरीक्षण के दरमियान बेडों की संख्या बढ़ाने पर जोर दिया था. साथ ही जगह की कमी होने पर अन्य सरकारी संस्थानों में आइसोलेशन सेंटर स्थापित करने की बात कही थी.
सभी बेड पर होंगे ऑक्सीजन सिलेंडर
चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. इंतेशारुल हक ने बताया कि आइसोलेशन सेंटर के लिए अब तक 70 ऑक्सीजन सिलेंडर लगा दिए गए हैं. अन्य बेडों पर भी देर शाम तक सिलेंडर की व्यवस्था हो जाएगी. आइसोलेशन सेंटर में सुविधा मुहैया कराए जाने का हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं.
यह भी पढ़ें- बेबस स्वास्थ्य विभाग: ऑक्सीजन नहीं मिलने से दम तोड़ रहे कोरोना मरीज, सरकार की आधी अधूरी तैयारी