बगहा: बिहार के बगहा में उत्पाद विभाग की टीम को बंधक (Excise Department Team Held Hostage in Bagaha) बनाने का मामला सामने आया है. घटना लौकरिया थाना क्षेत्र के पिपरा धिरौली की है. उत्पाद विभाग के इंस्पेक्टर प्रभुनाथ सिंह के नेतृत्व में टीम ने छापेमारी करने गई थी. इस दौरान टीम ने एक महिला शराब तस्कर को पकड़ लिया. जिसके बाद कारोबारियों ने इसका विरोध करते हुए पुलिस और उत्पाद विभाग पर हमला बोल दिया. इतना हीं नहीं की इस कार्रवाई के बाद महिलाओं की आड़ में दर्जनों की संख्या में शराब तस्करों ने उत्पाद विभाग के निरीक्षक सहित दो महिला कांस्टेबल को बंधक बना लिया और उनके साथ दुर्व्यवहार किया.
पढ़ें-Liquor smuggler in Bagaha: कमर है या कमरा! शरीर से निकली इतनी शराब, देखकर पुलिस भी रह गई हैरान
देर रात मुक्त हुई महिला कांस्टेबल: घटना की सूचना पर बगहा पुलिस अधीक्षक किरण जाधव के निर्देश पर लौकरिया, नौरंगिया और पठखौली थाना से पुलिस बल भेजा गया. पुलिस बल ने उत्पाद विभाग के निरीक्षक सहित दोनों महिला कांस्टेबलों को देर रात मुक्त कराया. मामले में उत्पाद विभाग द्वारा दिए गए आवेदन के आलोक में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 18 लोगों पर नामजद और करीब 20 अज्ञात पर मामला दर्ज किया है. घटना के बाद लगातार छापेमारी कर 14 आरोपियों को गिरफ्तार भी किया है. इधर पुलिस के इस कारवाई के बाद गांव के शराब माफिया घर छोड़कर फरार हो गए हैं.
14 आरोपी की गिरफ्तार: इस मामले में लौकरिया थानाध्यक्ष अभय कुमार ने बताया कि उत्पाद विभाग के कर्मियों को बंधक बनाने की सूचना पर नौरंगिया, लौकरिया और पटखौली थाना की पुलिस बल के सहयोग से देर रात उत्पाद विभाग के निरीक्षक सहित अन्य बंधकों को मुक्त करवाया गया. मामले में शामिल आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की गई. कुल 14 आरोपियों की गिरफ्तारी की गई है. इन सभी पर विभिन्न सुसंगत धाराओं के तहत लौकरिया थाना कांड संख्या 28/23 दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है.
"उत्पाद विभाग के कर्मियों को बंधक बनाने की सूचना पर नौरंगिया, लौकरिया और पटखौली थाना की पुलिस बल के सहयोग से देर रात उत्पाद विभाग के निरीक्षक सहित अन्य बंधकों को मुक्त करवाया गया. मामले में शामिल आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की गई. कुल 14 आरोपियों की गिरफ्तारी की गई है."-अभय कुमार, थानाध्यक्ष, लौकरिया
कार्रवाई के निर्देश: बता दें कि लम्बे समय से पिपरा धिरौली में शराब निर्माण और बिक्री का कारोबार चल रहा था. जिसकी सूचना पर उत्पाद विभाग की ओर से पहली बार हुई कार्रवाई में पुलिस टीम को आक्रोश झेलना पड़ा और बंधक बनाया गया. अब एसपी किरण कुमार और उत्पाद अधीक्षक मनोज सिंह ने इस मामले को गंभीरता से के साथ लेते हुए कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. यहीं वजह है कि कई लोगों की पहचान कर गिरफ्तारी हुई है जबकि कई फरार हैं. जिन्हें पकड़ने के लिए ताबड़तोड़ छापेमारी जारी है.