बगहा: तपती चिलचिलाती गर्मी से आम लोगों का जीना मुहाल तो है ही वन्य जीव भी इससे काफी प्रभावित हो रहे हैं. भोजन पानी की तलाश में जंगली जानवर रिहायशी इलाकों का रुख कर रहे हैं. इसी क्रम में गर्मी से व्याकुल हो सांप भी रिहायशी इलाकों में विचरण करने लगे हैं. शनिवार को वाल्मीकिनगर के बिसाहा गांव स्थित जी टाइप कॉलोनी में महेंद्र ओझा के घर से अचानक विशालकाय किंग कोबरा निकल आया.
पढ़ें- King Cobra का गढ़ बनता जा रहा नैनीताल, गर्म स्थान के सांप की ठंडी जगह पर घुसपैठ
वाल्मीकिनगर में घर से निकला किंग कोबरा: धूप से बचने के लिए घर के भीतर छुपे किंग कोबरा को देख कर परिवार के लोगों के बीच चीख पुकार मच गई और परिजन घर से बाहर भाग निकले. परिजनों की शोर सुन मुहल्ले के लोग जमा हो गए और वन विभाग को सूचित किया गया. वन विभाग की रेस्क्यू टीम जब सांप को पकड़ने पहुंची तो किंग कोबरा ने उन्हें काफी देर तक छकाया.
10 से 12 फीट लंबाई: घंटो मशक्कत के बाद स्नेक कैचर एक्सपर्ट शंकर ने सांप को पकड़ लिया और फिर उसे जटाशंकर वन क्षेत्र में छोड़ दिया गया. स्नेक कैचर शंकर ने बताया कि किंग कोबरा काफी जहरीला और फुर्तीला होता है. हालांकि जो किंग कोबरा पकड़ा गया है वह अभी व्यस्क नहीं हुआ था और उसकी लंबाई 10 से 12 फीट ही थी.
किंग कोबरा के मिलने से हड़कंप: बता दें कि किंग कोबरा दुनिया के सबसे ज्यादा जहरीले सांपों में से एक होता है. यह काफी लंबा होता है. इसकी अधिकतम लंबाई 5 मीटर तक हो सकती है. किंग कोबरा इतना जहरीला होता है कि उसके डंस लेने से इंसान बच नहीं सकता और उसकी तत्काल मृत्यु हो जाती है.