बगहा: जिले में कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए अनुमंडलीय अस्पताल का आइसोलेशन वार्ड जलजमाव की भेंट चढ़ गया है. इसको देखते हुए महिला कॉलेज में 100 बेड वाला आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है, जिसका उद्घाटन जिलाधिकारी और सिविल सर्जन बुधवार को करेंगे.
100 बेड का आइसोलेशन वार्ड बनकर तैयार
जिले में 100 बेड के आइसोलेशन वार्ड का उद्घाटन होने से पहले पूर्व अस्पताल अधीक्षक ने जायजा लिया. उन्होंने बताया कि आइसोलेशन वार्ड बनकर तैयार हो चुका है, बुधवार को इसका उद्घाटन किया जाएगा.
पूर्व में भी आइसोलेशन वार्ड का निर्माण
दरअसल इसके पूर्व भी अनुमंडल अस्पताल में 100 बेड का आइसोलेशन वार्ड एएनएम भवन में बनाया गया था, लेकिन भारी बारिश के बाद जलजमाव की वजह से इस आइसोलेशन वार्ड को बन्द कर दिया गया. वहीं पुनः जिलाधिकारी के आदेश के बाद प्रखंड के बनकटवा स्थित महिला कॉलेज के इनडोर स्टेडियम में कोविड-19 स्वास्थ्य केंद्र बनाया गया है.
आइसोलेट होने के लिए 85 किमी जाना होता था दूर
यूपी नेपाल सीमा से सटे इलाकों के संक्रमित मरीजों को यहां से तकरीबन 85 किलोमीटर दूर बेतिया आइसोलेशन वार्ड का रुख करना पड़ता था. इससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था. वहीं संक्रमितों मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए डीएम कुंदन कुमार की पहल पर कोविड-19 अस्पताल बनकर तैयार हो गया है.