पश्चिम चंपारण: जिले के नरकटियागंज में शॉर्ट सर्किट से घर में लगी आग में झुलसकर एक बच्चे की मौत हो गई. बच्चे की उम्र 10 साल बताई जा रही है.
ये भी पढ़ें - सड़क हादसे में दोषी ड्राइवर का लाइसेंस होगा रद्द, वाहनों का रजिस्ट्रेशन भी होगा कैंसिल
घटना शिकारपुर थाना क्षेत्र की है. अगलगी से घर में रखे हजारों रुपए के सामान जल गए. आसपास के लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन बच्चे को बचाया नहीं जा सका. सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची. इस दौरान फायर ब्रिगेड की टीम को भी सूचना दी गई. अग्निशमन दल के कर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.