वैशाली: दबंग दिखने की सनक में एक युवक ने पिस्तौल लहराते हुए सोशल मीडिया पर कई वीडियो शेयर किया है. सारे वीडियो युवक ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर डाला है. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस युवक की तलाश में जुट गई है. वायरल वीडियो पुलिस के पास भी पहुंचा है. पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि वीडियो में दिखने वाला पिस्तौल असली है या नकली.
पढ़ें- जमुई की 'कट्टा रानी' की तलाश में जुटी पुलिस, तमंचे और गोली के साथ वायरल हुई तस्वीर
वैशाली में पिस्तौल के साथ युवक का वीडियो वायरल: वायरल वीडियो में दिख रहा है कि युवक ने दोनों हाथों में पिस्तौल पकड़ा हुआ है. उसके अगल-बगल में लड़के फिल्मी स्टाइल में चल रहे हैं. वैशाली के जंदाहा थाना क्षेत्र के रहने वाले एक युवक ने सोशल मीडिया पर पिस्तौल के साथ एक के बाद एक अपनी कई वीडियो अपलोड की है, जिसकी खूब चर्चा हो रही है. युवक का वीडियो देखकर ऐसा लगता है जैसे खुद को डॉन घोषित करने में लगा हुआ है.
एक के बाद एक कई वीडियो आए सामने: इसके सोशल मीडिया अकाउंट पर धड़ल्ले से कुछ दिनों से पिस्तौल के साथ वीडियो अपलोड किए गए हैं. कई वीडियो में इसने हाथों में पिस्तौल ले रखी है. वहीं एक वीडियो में दोनों हाथों में पिस्तौल लेकर स्लो मोशन में आगे बढ़ रहा है और इसके आस-पास लड़के भी फिल्मी अंदाज में दिख रहे हैं. इतना ही नहीं वीडियो को एडिट कर उस पर गाना भी लगाया गया है.
पुलिस ने वायरल वीडियो की शुरू की जांच: वहीं एक दूसरे वीडियो में कमर से पिस्तौल निकालकर एक लड़के के ऊपर तानता हुआ वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किया गया है. एक और वीडियो है जिसमें युवक हाथ में पिस्तौल लेकर तस्वीर खिंचवा रहा है. वायरल वीडियो में दिख रहा युवक जंदाहा थाना क्षेत्र के चक फरीदाबाद निवासी राजेश गिरी का पुत्र रोशन गिरी है और इन सबके बीच मजेदार बात यह है कि जंदाहा थाना अध्यक्ष विश्वनाथ राम से जब इस विषय में पूछा गया तो उन्होंने बेहद हल्के फुल्के अंदाज में कहा कि वीडियो मेरे संज्ञान में भी आया है.
"वीडियो के बारे में मुझे भी जानकारी मिली है. लड़कों ने खेलकूद में वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया होगा. हम वीडियो पर जांच कर आगे की कार्रवाई करेंगे. वीडियो को हमने भी देखा है लड़के की तलाश की जा रही है. जांच होने के बाद ही कुछ भी अस्पष्ट तौर से कहा जा सकता है"- विश्वनाथ राम थाना अध्यक्ष, जंदाहा