वैशाली: बिहार के वैशाली (Vaishali Crime News) में दो पड़ोसियों के बीच का मामूली विवाद खूनी संर्घष में बदल गया. यहां एक युवक को उसके पड़ोसी ने अपनी सहयोगियों के साथ मिलकर जमकर पीटा और फिर गोली मारकर घायल (Youth Shot In Vaishali) कर दिया. विवाद का कारण सिर्फ इतना था कि घायल युवक अपने पड़ोसी को रास्ते पर पानी गिराने से मना कर रहा था. ऐसे में आरोपी ने अपने लोगों के साथ मिलकर युवक के घर पर धावा बोल दिया. ये घटना बिदुपुर थाना क्षेत्र के खपुरा गांव की है.
यह भी पढ़ें: आर्मी जवान बबलू हत्याकांड का खुलासा, 5 गिरफ्तार, ट्रॉली बैग में पैसा की शक में लूट के दौरान की गई थी हत्या
रास्ते पर पानी गिराने को लेकर विवाद: जानकारी के मुताबिक बिदुपुर थाना क्षेत्र के खपुरा गांव निवासी प्रमोद राय और उनके पड़ोसी के बीच विवाद चल रहा था. बीते सोमवार की शाम प्रमोद राय के घर जाने वाले रास्ते पर उनके पड़ोसियों द्वारा पानी गिराया जा रहा था. जिसका विरोध प्रमोद राय के पुत्र हरिनंदन कुमार ने किया. जिसके बाद दोनों पड़ोसियों के बीच हाथापाई और गहमागहमी के बाद मामला शांत हो गया.
घायल युवक के मां को भी पीटा: आज मंगलवार को फिर से उसी रास्ते को खोदने का काम किया जा रहा था. तब प्रमोद राय कही बाहर गए हुए थे और हरिनंदन कुमार खेत मे काम करने गया हुआ था. इसी बीच करीब 6 की संख्या में लोगो ने प्रमोद राय के घर पर धावा बोल दिया और उनकी पत्नी यानी घायल की मां के साथ मारपीट की गई. साथ ही कुछ गहने भी छीन लेने का आरोप है. जिसकी सूचना पर खेत से लौटे हरिनंदन कुमार ने विरोध करना चाहा तो पड़ोसी उसके पैर में गोली मारकर फरार हो गए.
घायल युवक को अस्पताल में भर्ती: गोली की आवाज से जुटे ग्रामीणों ने जख्मी हरिनंदन को इलाज के लिए अस्पताल लेकर गए. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद हाजीपुर सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. घायल युवक ने बताया कि हमलोगों के आने जाने का पतला सा रास्ता है. जिस पर पड़ोसी पानी गिरा रहे थे. ऐसे में विरोध करने पर पैर में गोली मार दी. वही जख्मी की मां रानिता देवी ने बताया कि उनके साथ भी मारपीट की गई है और गहना भी छीन लिया है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गयी है.
"हमलोगों का रास्ता बहुत पतला सा है, उसमें वे लोग पानी गिरा रहे थे. हम लोगों के रास्ता पर पानी गिराने से मना किया. उसके बाद रात से ही मारने -पीटने के लिए खोज रहा था. उसके बाद सब आज आया मेरी मां को मारा और हम को गोली मारकर भाग गया" - हरिनंदन कुमार, जख्मी