वैशाली: बिहार के वैशाली (Vaishali) जिला अंतर्गत बरियारपुर पंचायत के अहियाई गांव में ताड़ का फल काटने के विवाद में पड़ोसी ने एक युवक की गोली मारकर हत्या (Shot dead) कर दी.
ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची कल्याणपुर पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. वहीं, मृतक पर कई थानों में आपराधिक मामले दर्ज हैं. पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है.
यह भी पढ़ें - कैमूर: अधेड़ को गोली मारने के मामले में 1 आरोपी गिरफ्तार, रिवाल्वर बरामद
गोली मारकर हत्या
मृतक की पहचान विश्वंभर पांडे के पुत्र 25 वर्षीय अखिलेश कुमार पांडेय के रूप में की गई. ग्रामीणों के अनुसार, अखिलेश कुमार पांडेय ताड़ का फल कटवा रहा था. इसी बीच पड़ोस के रहने वाले मंटून पांडे और उनके पुत्रों ने अखिलेश पांडे को पीछे से तीन गोली मारी. इससे अखिलेश की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.
छानबीन में जुटी पुलिस
राजापाकड़ थाना के प्रभारी नौशाद आलम ने बताया कि अहियाई गांव के रहने वाले अखिलेश कुमार पांडेय ताड़ के पेड़ से फल कटवा रहा था. इस दौरान ताड़ का फल काटने के विवाद में ही मंटून पांडे और उनका बेटा रिंटू पांडे और आदर्श पांडे ने अखिलेश को गोली दी.
यह भी पढ़ें - भोजपुर: घर के बाहर बैठे युवक की गोली मारकर हत्या
पुलिस के अनुसार, मृतक अखिलेश अपराधी प्रवृत्ति का था. कई थानों में उसके खिलाफ मुकदमे दर्ज हैं. मृतक के परिजन के आवेदन देने के बाद मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी. पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजन को सौप दिया है.