वैशाली: अपने दोस्तों के साथ फायरिंग (Firing In Hajipur) कर दबंगई दिखाने वाले एक युवक को ग्रामीणों ने पकड़ लिया. वह अपने पांच दोस्तों के साथ आया था. लेकिन पकड़े जाने के बाद सभी उसे छोड़कर फरार हो गए. इसके बाद लोगों की भीड़ आरोपी युवक की पिटाई करने (Youth Beaten Up In Hajipur) लगी. गनीमत यह रहा कि सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को भीड़ के चुंगल से छुड़ाकर अपने कब्जे में लिया. तब जाकर युवक की जान बच पायी. मामला हाजीपुर के सदर थाना क्षेत्र का है.
यह भी पढ़ें: जमुईः पड़ोसी से मांगी एक हजार रंगदारी, नहीं देने पर मारपीट कर किया घायल
ग्रामीणों ने युवक को पकड़कर पीटा: जानकारी के मुताबिक सदर थाना क्षेत्र के पानापुर लंगा गांव में आपसी विवाद को लेकर करीब पांच युवक फायरिंग कर रहे थे. लोगों की भीड़ जुटने पर सभी भागने लगे. लेकिन इसी दौरान एक युवक को ग्रामीणों ने पकड़ लिया और उसकी जमकर धुनाई शुरू कर दी. सूचना पर पहुंची सदर थाना की पुलिस ने आरोपी युवक को भीड़ के चंगुल से छुड़ा कर उसकी जान बचाई और उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लेकर आई. जहां पुलिस अभिरक्षा में उसका इलाज किया जा रहा है.
"पुलिस को सूचना मिली थी कि पानापुर लंगा गांव में फायरिंग करने के दौरान एक युवक को ग्रामीणों ने पकड़ा है. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस को ग्रामीणों द्वारा एक आरोपी को सौंपा गया है. बताया गया है कि आपसी विवाद में इसने फायरिंग की थी. पुलिस इसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लेकर आई है. वही मामले की जांच की जा रही है" - सरफराज आलम, एसआई, सदर थाना
आपसी विवाद में फायरिंग का मामला: पकड़े गए आरोपी का नाम राजू कुमार है, जोकि पानापुर लंगा गांव का ही रहने वाला है. आरोपी युवक से पुलिस पूछताछ कर रही है. हालांकि, युवक क्यों और किसपर फायरिंग कर रहा था, इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है. प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो दो बाइक पर पांच की संख्या युवक आए थे. पुलिस के अनुसार आपसी विवाद को लेकर फायरिंग हुई थी. ग्रमीणों ने एक युवक को फायरिंग के आरोप में पकड़ रखा था. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.