वैशाली: लालगंज थाना क्षेत्र के लक्ष्मी नारायण पुर पंचायत के चबर में भैंस धोने के दौरान लक्ष्मीनारायणपुर के ही रहने वाले 20 वर्षीय रविंद्र कुमार की डूबने से मौत हो गई. मिली जानकारी के अनुसार डूबने की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग आनन-फानन में उसे लालगंज रेफरल अस्पताल ले गए. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
इलाज करने में लापरवाही
परिजनों का आरोप है कि अस्पताल में ले जाए जाने के बावजूद डॉक्टरों ने इलाज करने में देरी और लापरवाही की. जिसकी वजह से रविंद्र की मौत हो गई. इसी बात से आक्रोशित होकर लोगों ने लालगंज-हाजीपुर हाईवे को लालगंज के तीन पुरवा चौक के पास जाम कर दिया.
मौके पर पहुंची पुलिस
घटनास्थल पर पुलिस ने पहुंच कर लोगों को समझाने और जाम खाली कराने में काफी मशक्कत की. जिसके बाद मामला शांत हो सका. फिलहाल पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए हाजीपुर संस्थान भेज कानूनी कार्रवाई में जुट गई है.
सरकार से मुआवजा की मांग
स्थानीय लोगों ने तीन कुलवा चौक के पास सबको रख कर यातायात लगभग 2 घंटे तक बाधित कर दिया. जिसके कारण गाड़ियों की दोनों तरफ लंबी कतार लग गई. स्थानीय लोगों ने सरकार से मुआवजा की मांग को लेकर सड़क जाम कर हंगामा और आगजनी कर यातायात को बाधित कर दिया.